कईयों ने सोचा था कि आनेवाले रैसलमेनिया पर जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच मेन इवेंट देखने मिलेगा। ये एक बहुत बड़ा मैच है, लेकिन दिर्भाग्य से इसे रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर कभी देखने का मौका नहीं मिला। साल 2007 में इसे करने की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन फिर विंस मैकमैहन ने अपना मन बदल लिया। ये पहला नहीं, बल्कि चौथा मौका था जब विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया मैचकार्ड से इस मैच को पीछे हटाया था। रैसलमेनिया में अंडरटेकर का स्कोर 23-1 है, लेकिन उन 24 भिड़ंत में उनकी भिड़ंत एक बार भी जॉन सीना से नहीं हुई। ये एक चौंकानेवाली बात है क्योंकि दोनों कंपनी में करीब 15 साल से काम कर रहे हैं और 12 साल से दोनों मुख्य इवेंट रैसलर रहे हैं। पिछले साल रैसलमेनिया 32 पर उनके बीच मैच की तैयारी की गयी थी, लेकिन सीना के चोटिल होने के कारण इसे नहीं किया जा सका। लेकिन दर्शकों को उम्मीद थी की उनके बीच भिड़ंत इस साल के मेनिया पर देखने ज़रूर मिलेगी। 27 दिसंबर को जब जॉन सीना ने स्मैकडाउन में वापसी की तब दर्शकों ने "अंडर टेकर" जैसे चैंट्स किये। रैसलमेनिया 33 पहला मौका नहीं है जब द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना का मैच रद्द किया गया हो। इसके पहले ये रैसलमेनिया 25, 26 और 32 पर हो चूका है। रैसलमेनिया 25: रैसलमेनिया 25 के लिए जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर के फ्यूड की पूरी तैयारी हो चुकी थी लेकिन फिर आखरी समय पर विंस मैकमैहन ने अपनी योजना बदल ली। विंस ने यहां पर मेगा स्टार के बीच फाइट करवाने का का फैसला लिया। रैसलमेनिया 25 पर द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स, जॉन सीना बनाम हल्क हॉगन का मैच और वहीं मेन इवेंट में एज, WWE के हंटर, ट्रिपल एच के खिलाफ अपना WWE ख़िताब बचाने की तैयारी की जाने लगी। जैसा की हम जानते है, हल्क हॉगन रैसलमेनिया 25 के लिए मेडिकल क्लियर नहीं कर पाएं थे। इसलिए फिर WWE को जल्दबाज़ी में बुकिंग करनी पड़ी। ट्रिपल एच बनाम एज अब ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन बन गया जहां HHH WWE चैंपियन थे और एज को अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जॉन सीना और बिग शो के खिलाफ बचाना पड़ा। जैफ हार्डी बनाम क्रिस्टीन के मैच को भी बदलकर जैफ हार्डी बनाम मैट हार्डी किया गया। अफवाहें फैलने लगी की क्रिस्टीन ने WWE के साथ दोबारा करार कर लिया है और उन्होंने जैफ पर हमले करवाएं हैं। रैसलमेनिया 26: WWE ने रैसलमेनिया 26 के लिए जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच मैच के लिए पक्की तैयारी कर ली थी। इरादे इतने पक्के थे की MSG में हुए RAW के सर्वाइवर सीरीज 2009 के गो होम शो पर अंडरटेकर ने जॉन सीना को टॉम्बस्टोन दे दिया। ये देखिए उसका वीडियो: लेकिन फिर शॉन माइकल्स ने रिटायर होने की इच्छा जताई और रैसलमेनिया 26 पर ट्रिपल एच के मुकाबला करना चाहते थे। जब ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच मैच नहीं हो पा रही थी जब विंस ने रैसलमेनिया 25 के री मैच के लिए शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर की बुकिंग की। ट्रिपल एच की भिड़ंत शेमस से हुई और WWE ख़िताब के लिए जॉन सीना और बतिस्ता की भिड़ंत हुई। रैसलमेनिया 32: छह साल तक इस मैच को दूर रखने के बाद अंत में WWE ने द अंडरटेकर और जॉन सीना को रैसलमेनिया के मंच पर इक्कठा लाने की कोशिश की। क्योंकि जॉन सीना द रॉक के साथ तीन साल का काम कर रहे थे। लेकिन अब द अंडरटेकर और जॉन सीना के भिड़ंत की तैयारी की जा चुकी थी। लेकिन फिर जॉन सीना चोटिल हो गए और फिनम का मेच शेन मैकमैहन से किया गया। उस समय अंडरटेकर ने रिटायर होने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन फिर उन्हें मेनिया 33 के लिए लौटना पड़ा। इसकी बात हमने "डर्टी शीट्स" पॉडकास्ट पर की है रैसलमेनिया 33 पर द अंडरटेकर का सामना जॉन सीना से होगा। वहीं जॉन सीना निकी बैला के साथ द मिज़ और मरिसे के बीच मैच हो सकता है। ये देख कर दुःख होता है कि रॉयल रम्बल पर 5 स्टार मैच देनेवाला रैसलर, रैसलमेनिया पर मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा बनता है। लेकिन सूत्रों से खबर मिल रही है कि सीना इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। हालांकि वो मेनिया के पहले उसके प्रमोशन पर जोरदार काम करेंगे। रैसलमेनिया 32, सबसे बड़ा मेनिया था और उसमें पहले तय किया गया मैचकार्ड कमाल का था। द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना WWE ख़िताब के लिए सैथ रॉलिन्स बनाम रोमन रेन्स बनाम ब्रॉक लैसनर द रॉक और रौंदा रॉउसी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन शार्लेट बनाम साशा बैंक्स लेकिन फिर जब WWE को पता चला की द रॉक बनाम ट्रिपल एच संभव नहीं है, तो उन्होंने नया मैचकार्ड तैयार कर दिया। ये रहा नया मैच कार्ड: द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना सैथ रॉलिन्स बनाम ट्रिपल एच WWE टाइटल के लिए रोमन रेन्स बनाम ब्रॉक लैसनर शार्लेट बनाम साशा बैंक्स लेकिन फिर सैथ रॉलिन्स और जॉन सीना के चोटिल होने के कारण पूरे मैच कार्ड की खिचड़ी बन गयी। तीन बार ब्रॉक लैसनर का विरोधी बदला गया और अंत में उनकी फाइट डीन एम्ब्रोज़ से तय हुई। वहीं द अंडरटेकर का सामना शेन मैकमैहन से और WWE चैंपियनशिप के लिए रोमन रेन्स और ट्रिपल एच की भिड़ंत हुई। रैसलमेनिया 32 की कटाई छंटाई के बाद अब हम आते हैं हम रैसलमेनिया 33 पर जहां कोई चोटिल नहीं है। (मैं उम्मीद कर रहा हूँ सैथ रॉलिन्स वापसी कर लेंगे) विंस मैकमैहन इतने बदलाव क्यों कर रहे हैं, ये जानने के लिए हमे पहले विंस मैकमैहन को समझना होगा। विंस का अहंकार: विंस मैकमैहन अपने आप को बड़े दिमाग वाले और क्रिएटिव इंसान समझते हैं। रैसलमेनिया 33 की बुकिंग सबसे आसान काम थी, लेकिन हमारे विंस को आसान काम पसन्द नहीं है। रैसलमेनिया 33 की बुकिंग करते हुए वो दर्शकों को वो ख़ुशी दे सकते थे जो दर्शकों को रैसलमेनिया 32 में नहीं मिली। लेकिन विंस मैकमैहन अपने क्रिएटिव दिमाग को इससे दूर नहीं रख सकें और ओरिजिनल ।मैच कार्ड में बदलाव कर दिया। विंस को स्पोइलेर्स पसंद नहीं: जैसा मैंने पहले बताया था, WWE ने क्रिस्टीन और जैफ हार्डी के फ्यूड की तैयारी कर ली थी। लेकिन फिर जब इंटरनेट पर क्रिस्टीन के वापसी की खबर फैली तो विंस मैकमैहन ने इसे हार्डी बनाम हार्डी मैच कर दिया। अब विंस मैकमैहन इंटरनेट पर तो कंट्रोल नहीं कर सकते। कई बार मैच लीक होने से WWE को भी फायदा होता है। रैसलमेनिया 27 के समय भी मैचकार्ड लीक हुए थे, जिसमें शेमस बनाम ट्रिपल एच और वेड बैरेट बनाम द अंडरटेकर था। जिसे बदलकर ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर किया गया। जॉन सीना ने स्मैकडाउन लाइव पर 27 दिसंबर को वापसी की तब दर्शकों ने "अंडर टेकर" की चैंत शुरु कर दी। जिसकी वजह से वो बड़ा मैच खतरे में पड़ गया। इंटरनेट पर ये खबर लीक होने के बाद विंस मैकमैहन को बेचैनी होने लगी। विंस की योजना: यहां पर विंस मैकमैहन की बड़ी योजना थी। पहले रॉयल रम्बल में अंडरटेकर अपने होम टाउन में एजे स्टाइल्स से ख़िताब जीतते और मेनिया पर उनका सामना जॉन सीना से होता। जॉन सीना वहां पर अंडरटेकर को हराकर ख़िताब जीतते और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करते। ये थी विंस मैकमैहन मैकमैहन की योजना। लेकिन फिर अंडरटेकर स्टाइल्स के खिलाफ वन ऑन वन के लिए तैयार नहीं हुए, जिसके बाद रॉयल रम्बल पर स्टाइल्स बनाम सीना की बुकिंग करनी पड़ी। तो अब जहां सीना चैंपियन के रूप में एंट्री कर रहे हैं तो द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना की बुकिंग क्यों नहीं की जाती? इसका जवाब मेरे पैसा नहीं हैं क्योंकि में विंस मैकमैहन नहीं हूँ। लेकिन हो सकता है जिस तरह से विंस ने सोचा था, उस तरह से मैच नहीं हुआ इसलिए इस आईडिया को रद्द कर दिया गया। रैंडी ऑर्टन को पुश करने का बहाना: विंस मैकमैहन को रैंडी ऑर्टन काफी पसंद है, खासकर के ऑर्टन के वापसी के बाद से। उन्होंने अपने लेखकों से ऑर्टन के लिए अच्छी स्टोरी लाने के लिए कहा था, ताकि वो ऑर्टन को अच्छा पुश दे सकें। द अंडरटेकर रॉयल रम्बल के लिए तैयार नहीं थे जिसके बाद विंस मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन को पुश दिया। सैथ रॉलिन्स के वापसी की उम्मीद करते हुए ऐसा लग रहा है कि रैसलमेनिया 33 का मैचकार्ड तय किया जा चूका है। मैचकार्ड तो ठीक ठाक ही है, लेकिन विंस मैकमैहन की पुरानी मैचकार्ड बेहतरीन थी। लेखक: बिल्ली भट्टी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी