इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ पर हमने बैकस्टेज ब्रे वायट और फिन बैलर की भिड़ंत होते देखी। दोनों रैसलर्स आने वाले पे पर व्यू, समरस्लैम पर भिड़ेंगे। रॉ पर अपना मैच जीतने के बाद ब्रे वायट ने फिन बैलर के चेहरे कुछ लाल लिक्विड डाला और इसके बाद हम समझ गए कि आने वाले पे पर व्यू में हमे फिन बैलर का नया रूप देखने मिल सकता है।
सुपरस्टार शेक अप के बाद ब्रे वायट मंडे नाइट रॉ का हिस्सा बने और तबसे उनके और फिन बैलर के बीच फ्यूड चल रहा है। हालांकि बीच मे इस फ्यूड मे थोड़ी रुकावट आ गयी क्योंकि ब्रे वायट, सैथ रॉलिन्स से तो फिन बैलर, इलायस सैमसन से लड़ने में व्यस्त हो गए। पिछले साल समरस्लैम पर अपना डेब्यू करने वाले फिन बैलर को हमने 'डीमन' रूप में देखा था और चोट से उनकी वापसी के बाद हम उनके इस रूप का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
ब्रे वायट को उनके डरवाने रूप के लिए जाना जाता है और जब शो पर ब्रे वायट ने अपनी हद पार कर दी तब फिन बैलर ने चार्ली करसु के साथ इंटरव्यू में कहा कि अगर वायट के पास डरावनी ताकतें हैं तो उनके अंदर भी "डीमन" बैठा है। ब्रे वायट के डीमन अवतार की झलक देखने के लिए सभी उत्साहित होंगे। दोनों रैसलर्स अब बराबरी से अपने-अपने डरावने रूप में मैच लड़ने उतरेंगे और इनके बीच एक शानदार मैच की हम उम्मीद कर सकते हैं। लेखक: केविन सुलिवन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी