WWE स्मैकडाउन लाइव का विमेंस डिविजन के लिए रॉयट स्क्वॉड और रोस्टर में शामिल बाकी विमेंस के चलते विवाद पर काफी ध्यान गया है, लेकिन लगता है कि इस बार कोई और ही विमेन सुपरस्टार अगले हफ्ते के मैच में बाजी मार सकती है। कार्मेला पहली फीमेल हैं जिन्होंने मनी इन द बैंक हासिल किया था, लेकिन ब्रीफकेस हासिल करते "प्रिंसेस ऑफ स्टेटेन आइलैंड" के लिए काफी अटकले आनी शुरू हो गई थी। वहीं उन्होंने काफी बार कैश इन करने की कोशिश की, लेकिन हमेशा से नाकाम रहीं।
EXCLUSIVE: @BeckyLynchWWE challenges @CarmellaWWE to a match NEXT WEEK on #SDLive! pic.twitter.com/psqtb5ulai
— WWE (@WWE) February 28, 2018
दरअसल, बैकी लिंच की कार्मेला से काफी दुश्मनी है। क्योंकि हाल ही में कार्मेला के साथ जैम्स एल्सवर्थ खड़े थे, जिन्हें बेकी लिंच ने WWE के पहले मैच इंटर-जैंडर में बहुत मारा था, वो आखिरी वक्त था, जब कार्मेला ने एल्सवर्थ से अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया था। WWE ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें कार्मेला और नटालिया ने इस हफ्ते के शो में रूबी रॉयट द्वारा नेओमी को हराने पर खुशी नहीं जताई। लेकिन इस बात पर बैकी लिंच ने उनके बीच इंट्रप्ट करते हुए लोगों से ट्विटर पर पूछा कि क्या किसी को अगले हफ्ते कार्मेला को आप रिंग में बैकी लिंच द्वारा पिटते हुए देखना चाहते हैं। आपको बता दे कि कार्मेला विमेंस की मनी इन द बैंक विजेता है और उन्होंने अपने ब्रीफकैस कैश नहीं किया है।
Who would like to see Becky Lynch step in the ring with @Carmella and slap the head off her next week?
Tweet your answers to #BeckyWillBeatCarmella — Rebecca Quin (@BeckyLynchWWE) February 28, 2018
हमने पिछली बार कार्मेला को अच्छी तरह लड़ते हुए नहीं देखा, लेकिन लगता है कि इस बार भी बैकी लिंच के खिलाफ ही मैच होगा। स्मैकडाउन मोमेंट को दोबारा रिपीट जरूर करता है। लेकिन ये कार्मेला के लिए अवसर काफी अच्छा साबित हो सकता है।