205 लाइव के आज के एपिसोड में, 205 लाइव के नए जनरल मेनेजर ड्रेक मेवरिक, जो पहले रॉकस्टार स्पड के नाम से जाने जाते थे, ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्हें जो बिजनेस का पहला ऑडर मिला है वो WWE क्रूजरवेट डिवीजन को वास्तविक क्षमता तक लेकर जाएगा। वहीं उन्होंने 205 लाइव में बदलाव लाने के लिए एक और घोषणा करते हुए कहा कि नए क्रूजरवेट चैंपियन के लिए अब 16-मैन क्रूजरवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट होगा। दरअसल पिछले हफ्ते के 205 लाइव के एपिसोड में, डैनियल ब्रायन ने घोषणा की थी कि इस हफ्ते 205 लाइव में नए जनरल मैनेजर की घोषणा की जाएगी। वहीं ब्रायन की घोषणा के पहले कई अफवाहें सुनने को मिली थीं। 205 लाइव के जनरल मैनेजर के रूप में रे मिस्टीरियो, क्रिस जैरिको या फिर हरीकेन हेल्म्स जैसे रैसलर्स के नाम सामने आए थे। हालांकि, आज देखा गया कि पूर्व TNA एक्स-डिविजन चैंपियन रॉकस्टार स्पड को पर्पल ब्रैंड के लिए मैनेजमेंट के नए हैड के रूप में चुना गया। बहरहाल पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंज़ो अमोरे के जाने के बाद, WWE मैनेजमेंट अब नए क्रूजरवेट चैंपियन की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं आज के 205 लाइन के लाइव एपिसोड में, हमें 16-मैन टूर्नामेंट में दो मैच देखने को मिले, जिसमें सेड्रिक एलेक्जेंडर ने ग्रेन मैटालिक को हराया और पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन TJP ने 205 लाइव की नई साइनिंग पूर्व WWE UK चैंपियन टाइलर बेट को मात दी। वहीं अगले हफ्ते WWE यूनिवर्स भी 16-मैन टूर्नामेंट में दो मैच करवाएगी, जिसमें पूर्व चैंपियन कलिस्टो अपने सहयोगी लिंस डोराडो का मुकाबला करेंगे और हिडियो इटामी वन-ऑन-वन मैच में NXT सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का सामना करेंगे। दरअसल आज के 205 लाइव के एपिसोड में नोटिस किया गया कि क्रूजरवेट टूर्नामेंट का जो भी विजेता होगा वो रैसलमेनिया 34 में अपनी जगह ले सकता है। वहीं क्रूजरवेट चैंपियन के नए चैंपियन को इस साल न्यू ऑरलींस के ग्रैंडस्टेज पर नवाजा जाएगा। लेखक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया