अब जब साल 2017 खत्म होने के कगार पर है उससे पहले WWE ने इस साल के सबसे शानदार मैचों की लिस्ट जारी की है। सबसे ज्यादा इस साल जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच 2017 की रॉयल रंबल में हुए चैंपियनशिप मैच को पसंद किया गया है। इस मैच को पहले से ही काफी अच्छा माना जा रहा था लेकिन एजे स्टाइल्स के खिलाफ सीना का रिंग शेयर करना जबरदस्त था। इस रॉयल रंबल में सीना ने खिताब को जीत कर रिक फ्लेयर के 16बार के चैंपियनशिप रिकॉर्ड की बराबरी की थी। एजे स्टाइल्स और सीना का मैच यादगार था जिसको फिर से फैंस शायद ही देख पाए।
ऐसा नहीं है कि सीना के मैच को काफी पसंद किया गया लेकिन सीना और स्टाइल्स की दुश्मनी को ऐतिहासिक माना गया है। 29 जनवरी 2017 की रॉयल रंबल में सीना ने इतिहास रचा था। इतना नहीं 2016 में सीना और स्टाइल्स की काफी जबरदस्त लड़ाई भी हुई थी। साल 2017 के आगाज में जहां स्टाइल्स ने चैंपियनशिप को गंवा दिया था लेकिन साल के अंत में फिर से खिताब को हासिल कर लिया है। चलिए नजर डालते है साल 2017 के 25 सबसे बेहतरीन मैचों पर - 1-एजे स्टाइल्स Vs जॉन सीना (WWE चैंपियनशिप, रॉयल रंबल) 2-ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस Vs समोआ जो Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन( फेटल 4 वे मैच, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, समरस्लैम) 3-टायलर ब्रेट Vs पीट डून (WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप मैच, NXT TakeOver ) 4-द न्यू डे Vs द उसोस (स्मैकडाउन टैग टीम मैच, समरस्लैम, किक ऑफ ) 5-ब्रॉक लैसनर Vs एजे स्टाइल्स ( चैंपियन Vs चैंपियन मैच, सर्वाइवर सीरीज) 6-असुका Vs एंबर मून ( NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच, NXT TakeOver) 7-फिन बैलर Vs एजे स्टाइल्स (TLC ) 8-द ऑथर ऑफ पेन Vs DIY Vs द रिवाइवल (ट्रिपल थ्रेट NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच ) 9-बिग शो Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन ( रॉ, फरवरी,20 ) 10-फिन बैलर Vs सैथ रॉलिंस Vs द मिज ( ट्रिपल थ्रेट मैच, रॉ 1 मई 2017) 11-द उसोस Vs द न्यू डे (टैग टीम चैंपियनशिप मैच, बैटल ग्राउंड ) 12-शेन मैकमैहन Vs एजे स्टाइल्स (रैसलमेनिया 33) 13-डीन एम्ब्रोज-सैथ रॉलिंस Vs शेमस-सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, नो मर्सी) 14-रोमन रेंस Vs सैथ रॉलिंस (रॉ, 29 मई 2017) 15-गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच,रैसलमेनिया ) 16-एलियस्टर ब्लैक Vs द वैलवेटीन ड्रीम (NXT TakeOver ) 17-फिन बैलर Vs रोमन रेंस Vs समोआ जो Vs सैथ रॉलिंस Vs ब्रे वायट ( एक्सट्रीम रूल्स, फेटल 5 वे मैच) 18-सैनेटी Vs द अनडिस्पूयटेड एरा Vs द ऑर्थर ऑफ पेन और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग (NXT TakeOver) 19-केविन ओवंस Vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, रॉयल रंबल ) 20-जैटलमैन जैक गलेहर Vs TJP Vs सेंड्रिक एलेक्सजेंडर Vs मुस्तफा अली Vs नेओम डाल (फेटल-5 वे एलिमिनेशन मैच, 205 लाइव, 7 फरवरी) 21-शार्लेट फ्लेयर Vs बेली ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच, रॉ, 13 फरवरी 2017) 22-जॉन सीना Vs एजे स्टाइल्स Vs ब्रे वायट Vs डीन एम्ब्रोज Vs द मिज Vs बैरन कॉर्बिन (WWE चैंपियनशिप एलिमिनेशन चेंबर मैच 23-बॉबी रुड Vs शिंस्के नाकामुरा (NXT चैंपियनशिप मैच, NXT TakeOver ) 24-केविन ओवंस Vs एजे स्टाइल्स Vs क्रिस जैरिको (यूएस चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच, स्मैकडाउन, 25 जुलाई 2017 ) 25-रोमन रेंस Vs सिजेरो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच, रॉ, 11 दिसंबर ) साल 2017 के अंत में बस कुछ दिन बाकी है , उससे पहले क्रिसमस के मौके पर रॉ और स्मैकडाउन का खास एपिसोड होगा। खैर, अब देखना होगा कि साल 2018 का पहला पीपीवी रॉयल रंबल किस तरह से होता है।