रैसलमेनिया 35 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में अब WWE इस पे-पर-व्यू को लेकर कई बड़े मैचों की घोषणा कर रहा है। रॉ के दौरान भी कई बड़े मैचों की घोषणा हुई है। आप को बता दें कि इस बार रैसलमेनिया में पहली बार मेन इवेंट में विमेंस मुकाबला होगा। ये मैच बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच होगा।रॉ में फिन बैलर का सामना बॉबी लैश्ले और जिंदर महल से हुआ था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद रैसलमेनिया 35 में उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल मैच के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।इस मैच में उनका सामना बॉबी लैश्ले से होगा।Can @FinnBalor regain the #ICTitle when he challenges @fightbobby at #WrestleMania?! https://t.co/Rm1m0sg6aA pic.twitter.com/q3fmbrzs7C— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 26, 2019इसके अलावा रॉ के खत्म होने के बाद WWE ने विमेंस टैग टीम मैच की भी घोषणा कर दी है। इस मैच में बैली और साशा बैंक्स का सामना नटालिया-बेथ फ़ीनिक्स, नाया जैक्स-टमिना और बिली के-पेटन रायस के बीच होगा।The @WWE #WomensTagTitles will be decided at #WrestleMania when @SashaBanksWWE & @itsBayleyWWE defend in a #Fatal4Way match against @NiaJaxWWE & @TaminaSnuka, #TheIIconics @BillieKayWWE & @PeytonRoyceWWE, and @NatbyNature & @TheBethPhoenix! https://t.co/pr4GPS3bix pic.twitter.com/xQb7zA5hyj— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 26, 2019इसके अलावा पिछली हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच भी मैच कन्फर्म हो गया है। पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया था। जिसे रोमन रेंस ने एक्सेप्ट कर लिया है।#TheBigDog @WWERomanReigns collides with The #ScottishPsychopath @DMcIntyreWWE on the #GrandestStageOfThemAll at #WrestleMania! https://t.co/3XHnaR5945 pic.twitter.com/b04z2U44L0— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 26, 2019गौरतलब है कि इन सब मैच के अलावा इस बार रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। वहीं ट्रिपल एच का सामना बतिस्ता से होगा। इस मैच में दोनों रैसलर का करियर दांव पर होगा। जो भी इस मैच को हारेगा वो इसके बाद रिटायरमेंट ले लेगा। ऐसे में इस बार रैसलमेनिया को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस बार कर्ट एंगल भी आखिरी बार फाइट करते हुए नज़र आएँगे.इसके बाद वो भी रिटायरमेंट ले लेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं