WWE हमेशा से ही अपने टैलंट की सेफ़्टी के लिए काफी चिंतित रही है, लेकिन ऐसा लग रहा है की ये चिंता एक अलग ही चरम पर जा रही है। एक बाद एक मूव को बैन किया जा रहा है। अब पता चल रहा है की WWE ने साशा बैंक्स के फिनिशर बैंक स्टेटमेंट को भी बैन कर दिया है। लेकिन इस मूव को इसलिए बैन नहीं किया क्योंकि ये सेफ नहीं है, बल्कि कहा जा रहा है इस मूव को बैन करने की कुछ और ही वजह है। WWE ने इस मूव को इसलिए बैन किया क्योंकि ये क्रिस बेन्वा के मूव क्रिप्लर क्रॉसफेस की याद दिलाता है। आपको बता दें की क्रिस बेन्वा भले ही कितने बड़े स्टार हों पर WWE ने उन्हे अपनी हिस्ट्री से मिटा दिया है। और इसका कारण है क्रिस बेन्वा का अपने परिवार की हत्या करना। क्रिस ने आत्महत्या करने से पहले अपने पूरे परिवार को मार दिया था। इसी वजह से WWE ने उन्हे हर जगह से साफ कर दिया है। इससे पहले भी कई मूव्स बैन हो चुके हैं, जिनमें सैथ रॉलिन्स का कर्ब स्टॉम्ब, रैंडी ऑर्टन की पंट किक और सर पर चेयर मारना मुख्य है, पर ये सब सेफ़्टी की वजह से हुआ था। इस बार बैन करने का कारण काफी अजीब ही दिखता है।