कर्ट एंगल की WWE में वापसी की खबरें काफी लंबे समय से सामने आ रही है। पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल से मार्क मैडन के रेडियो शो में जब उनकी पसंद के बारे में पूछा गया, "क्या आप वापसी करेंग", तब उन्होंने कहा, हां, लेकिन कुछ कह नहीं सकता कि कब वापसी करुंगा। एंगल ने कहा कि उनकी विंस और ट्रिपल एच के साथ काफी अच्छी बात हुई। इसमें उनके WWE में आने को लेकर भी बात हुई। लेकिन अभी ये बातें सिर्फ बातों तक ही सीमित हैं। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक WWE के अधिकारियों ने डेव मैल्टजर को बताया है कि कर्ट एंगल कंपनी का हिस्सा नहीं होंगे। कर्ट एंगल ने भी WWE में जाने को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं दिखाई है। कर्ट एंगल आखिरी बार WWE में 2006 में दिखाए गए थे। WWE के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक रहे एंगल ने एक डॉक्यूमेंट्री में बताया कि उन्होंने अपनी चोट की वजह से कंपनी छोड़ी थी। उन्होंने इलाज के लिए ज्यादा समय नहीं दिया गया था। 47 साल के कर्ट एंगल ने कहा कि वो पूर्व NXT चैंपियन अमेरिकन अल्फा को मैनेज करने के आइडिया से काफी खुश हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनमें अभी भी मैच लड़ने की काबिलियत है।