यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क आफिस द्वारा जारी किये गए दस्तावेज से पता चला है कि WWE में होहो लूं, टाइलर बाटे, मुस्तफा अली और TJP (टीजे पर्किन्स) के ट्रेडमार्क हासिल करने के किये आवेदन किया है। इसके अलावा WWE ने जिंदर महल के “द महाराजा” के ट्रेडमार्क के लिए भी आवेदन किया है। होहो लूं, टाइलर बाटे और मुस्तफा अली वो सुपरस्टार्स हैं जिन्हें हाल ही में WWE ने स्थाई रूप से कंपनी से जोड़ा है। जब भी कोई नया सुपरस्टार कंपनी से जुड़ता है तो कोई और उस नाम का इस्तेमाल न कर ले, इसलिए WWE हमेशा उसके ट्रेडमार्क के लिए आवेदन कर देती है। इसके अलावा कंपनी तब भी ट्रेडमार्क के लिए आवेदन करती है जब कोई स्टार अपना नाम बदलता है या फिर नया किरदार अपनाता है। होहो लूं, टाइलर बाटे और मुस्तफा अली कंपनी से नए जुड़े रैसलर हैं तो वहीं TJP और द महाराज इसके नए किरदार हैं। ये आवेदन यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क आफिस के पास किया गया है और वहां के गुड्स एंड सर्विस सेक्शन ने इस बात की पुष्टि की। IC 041. US 100 101 107. दायर किये गए दस्तावेजों में WWE के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के सीनियर उपाध्यक्ष, लॉरेन डिएन्स-मिडलेन ने साफ शब्दों में लिखा है कि ट्रेडमार्क के मालिक "वर्ल्ड रैसलिंग इंटेरटेन्मेंट, inc" है जिसका कॉर्पोरेट एड्रेस कनेक्टिकट में है। "द महाराज" के लिए आवेदन 25 अप्रैल 2017, होहो लूं, टाइलर बाटे और मुस्तफा अली के लिए अप्रैल 28 और "TJP" के लिए आवेदन 30 अप्रैल को किया गया था। इसके अलावा जापानी रैसलर तजिरी के पिछले महीने चले जाने की वजह से कंपनी ने उसका ट्रेडमार्क वापस ले लिया गया है। जिस तरह से ये आवेदन किये गए हैं उन्हें देखकर हम कह सकते हैं कि ये पांचों रैसलर्स WWE के लिए एक अहम भूमिका निभाएंगे। जिंदर महल का "द महाराज" और टीजे पर्किन्स का "TJP" का किरदार मर्चनडाइज़ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस आवेदन प्रक्रिया के अलावा एक्स चीज़ और जिसकी ओर मेरा ध्यान आकर्षित हुए है तो वो है WWE जिंदर महल के नए रूप को लेकर काफी सकारात्मक है। ये जिंदर महल के लिए अच्छी बात है और हमे ऐसा नहीं लगता कि ये जल्द ही खत्म होगी।