पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन कॉनर ने 60 दिनों के सस्पेंशन के बाद लाइव इवेंट के दौरान वापसी की। उस इवेंट के दौरान एक फैन ने उनकी फोटो ट्विटर पर पोस्ट की।
कॉनर को इस साल अप्रैल में सस्पेंड कर दिया गया था। अपने करियर में दूसरी बार WWE की वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से NXT के दिग्गज एडम रोज़ को भी 60 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था।
एडम रोज़ को खुद के कहने पर कंपनी से रिलीज कर दिया था। हालांकि कॉनर ने अपने सस्पेंशन पीरियड को पूरा कर रिंग में वापसी कर ली है। इस बात की अभी कोई खबर नहीं है कि वो टीवी पर कब लौटेंगे।
ये नोट करने वाली बात ये है कि WWE वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन को काफी गंभीरता से लेती है। WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स हैं, एक बार सस्पेंशन होने के बाद दोबारा ऊपर उठने में काफी समय लग जाता है।
NXT में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन रहने का रिकॉर्ड बनाने वाली एस्सेंशन मेन रोस्टर में आकर मिड कार्ड भी ही सिमट कर रह गई थी। ब्रैंड एक्सटेंशन से इनको फायदा होने की उम्मीद होगी।
Opening Superstars is the Golden Truth against the Ascension! Welcome back Konnor pic.twitter.com/AfUc1oKMiy