जी हां तीसरे सदस्य डीन एम्ब्रोस कही नजर नहीं आए, लेकिन एक दृश्य ऐसा देखने को मिला जिससे संकेत मिले हैं कि शील्ड की रीयूनियन होने वाली है। सेथ रोलिंस और रोमन रेन्स एक-दूसरे को ऐसे देख रहे थे जिसमें दोनों की नजरों में एक-दूसरे के प्रति इज्जत दिख रही थी और यह दिख रहा था कि दोनों एक ही टीम के सदस्य हैं। क्रिस जेरिको के खिलाफ प्रमुख कार्यक्रम रॉ में यूएस चैंपियनशिप मैच में रोमन रेन्स डिसक्वालिफिकेशन की राह पर सफलतापूर्वक अपना बचाव करते दिख रहे थे कि तभी केविन ओवेंस अपने बेस्ट फ्रेंड को बचाने के लिए रिंग में आ गए। हालांकि बिग डॉग को जेरिको ने मैच के बाद निशाना बनाया और उनकी खूब पिटाई की। दर्शक रोलिंस के बचाव के लिए चिल्लाने लगे और उन्हें निराशा भी नहीं हुई, क्योंकि जिस व्यक्ति ने रिंग में केविन ओवेंस से मुकाबला किया था वह फिर रिंग में तेजी से दौड़ते हुए आया और दो सुसाइड दिवेश लगाईं। यह और कोई नहीं बल्कि रेन्स के छोटे भाई सेथ रोलिंस ही थे। रोलिंस ने फिर जेरिको के सिर पर हवा में छलांग लगाते हुए घुटने से मारा। सेथ के जेरिको और ओवेंस को बाहर करने के बाद रेन्स और रोलिंस अलग-अलग हिस्सों पर खड़े रहे, लेकिन शील्ड के टूटने के बाद पहली बार एक-दूसरे की निगाहों में निगाहें मिलाते दिखे। दोनों ने हाथ तक नहीं मिलाया, लेकिन शांत रवैया फैंस के सामने बड़ा संदेश जरुर छोड़ गया। देखिए किस तरह रोलिंस ने रेन्स का बचाव किया :
इस तरह टूटी थी शील्ड की जोड़ी