जेवियर वुड्स फिलहाल WWE स्मैकडाउन के द यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शामिल हैं, देखना होगा कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की खाली जगह पर कौन कबजा करेगा, लेकिन वुड्स इस अवसर को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे। हालांकि उन्हें ये तक नहीं पता कि इस टूर्नामेंट के विजेता को वोटिंग द्वारा नहीं चुना जा सकता।
दरअसल इसकी परवाह किए बिना, जेवियर वुड्स और द न्यू डे क्यू ने एक उल्लसित वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने के लिए कैंपेन द्वारा वोट्स मांगे। द न्यू डे हमेशा कुछ ना कुछ अलग ही करता है, चाहे कोई उन्हें डांस करने के लिए ही कह दें, तो वो इस मामले में पीछे नहीं हटेंगे। बहरहाल इस वीडियो से ये अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होगा कि आप किसको देख रहे हैं, क्योंकि इस वीडियो में वुड्स केवल बोलते हुए नजर आएंगे, जिनके साथ बिग ई और कोफी किंग्स्टन बिना कुछ बोले एक्टिंग कर रहे हैं। यूएस टाइटल टूर्नामेंट में जेवियर वुड्स काफी मुश्किल स्थिति पर खड़े हैं, जहां उन्हें जिंदर महल से हार का सामना भी करना पड़ सकता है, लेकिन इससे पहले भी WWE में काफी मुश्किल चीजें मुमकिन हो चुकी हैं। हालांकि हो सकता है कि जेवियर वुड्स यूएस टाइटल जीत जाए। दरअसल अगर ये कैंपेन वीडियो उनके यूएस चैंपियन के प्रति गंभीरता को दिखाता है तो शायद उन्हें ये टाइटल एक अच्छे कप्तान के रूप में मिल सकता है। वहीं इस टूर्नामेंट में क्या होगा उसके लिए फैंस को अपनी एक्साइटमेंट पर फिलहाल रोक लगानी पड़ेगी। लेकिन बिग ई और कोफी किंग्स्टन के सपोर्ट के साथ शायद जेवियर को कोई फायदा हो सकता है। लेखक- एल आरूण वार्बल, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया