WWE स्मैकडाउन के सुपरस्टार जेवियर वुड्स ने पूर्व चैंपियन जिंदर महल का सोशल मीडिया के जरिए मज़ाक बनाया और उनके पुराने दिनों की यादें ताजा करवाई। जेवियर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिमसें वो मॉर्डन डे को पिन कर रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में माइकल जैक्सन का गाना चल रहा है।
उस वक्त जेवियर वुड्स और आर-ट्रूथ का मैच 3MB के खिलाफ था, जिसमें जिदंर महल- ड्रू मैकइंटायर शामिल थे। ये मैच 27 मार्च 2014 के WWE सुपरस्टार एडिशन में हुआ था। वुड्स ने जिंदर महल को पिन करके जीत दर्ज की थी। अब आने वाली स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल का सामना जेवियर वुड्स के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में होने वाला है। इससे पहले जिंदर महल ने अपने प्रोमो में साफ किया था कि वुड्स मैच से पहले ही हार गए है क्योंकि उनका सामना पूर्व चैंपियन मॉर्डन डे महाराजा से होने वाला हैं। वहीं जेवियर का ये वीडियो जिंदर के लिए इशारा भी है और संदेश भी "क्या तुम्हें वो पल याद है"। आपको बता दे कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में डॉल्फ ने बॉबी रुड और बैरन कॉर्बिन को हराकर यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। हालांकि स्मैकडाउन के एपिसोड में डॉल्फ आए और क्राउड को भलाबुरा कहा और बेल्ट को रिंग में छोड़कर चले गए। इस घटना के बाद WWE ने यूएस चैंपियनशिप को लेकर टूर्नामेंट का एलान किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल बॉबी रुड और मोजो राउली के बीच होने वाला है। खैर, जेवियर वुड्स अगर जिंदर महल को सेमीफाइनल मैच में हरा देते है तो वो यूएस चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रख देंगे। जिसका खिताबी मुकाबला 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को होने वाली रॉयल रंबल पीपीवी में होने वाला है। जिंदर महल और जेवियर वुड्स का मैच 16 जनवरी को सेंटर इन लारेडो में होने वाली स्मैकडाउन लाइव में होगा।