WWE का कुछ ही दिनों साल का दूसरा सबसे बड़ा इवैंट आने वाला है, और ये इवैंट है समरस्लैम। WWE ने इस पे पर व्यू की तैयारी काफी दिनों से शुरू कर दी है। ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन का मैच इस इवैंट का सबसे आकर्षक मैच होगा। लोगों को देखना है की चोट से वापसी करने के बाद रैंडी अब ब्रॉक के सामने कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं। दूसरी तरफ स्मैकडाउन में डर का सबसे बड़ा चेहरा बनते जा रहे हैं ब्रे वायट, लेकिन WWE के लिए ऐसा लग रहा है समरस्लैम में सब सही होता नहीं दिख रहा है। कल स्मैकडाउन में मौजूद लोगों ने इंटरनेट पर पोस्ट किया की ब्रे मेन इवैंट में डॉल्फ ज़िगलर के साथ लड़ते हुए सही में चोटिल हो गए हैं। लोगों ने देखा की ब्रे के चोटिल होने पर रैफ़्री ने X का साइन बनाया। कभी-कभी चोट स्टोरी का हिस्सा होती हैं, लेकिन आपको बता दें की रैफ़्री अपने हाथों से X का साइन तभी बनाता है जब किसी रैसलर को सही में चोट लग जाती है। इस बारे में अभी WWE ने वैसे कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन अगर ब्रे की चोट सही में काफी गंभीर है तो ये कंपनी के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि ब्रे अभी मेन स्टोरी का हिस्सा बन रहे हैं।