WWE ने ब्रैंड स्पिलट की तैयार लगभग पूरी कर ली है, और सबको चौंकाने के लिए भी कई स्टार्स की वापसी सोच ली गई है। अब कहा जा रहा है की पूर्व ECW स्टार बॉबी ड्रीमर की वापसी ब्रैंड स्पिलट के समय हो सकती है। कुछ दिनों पहले बॉबी ड्रीमर TNA से WWE में आए थे पर एक दम से वो पता नहीं कहाँ गायब हो गए, पहले वो डड्ली बॉय्ज़ के साथ आए थे , पर WWE की स्टोरी की वजह से उन्हे तुरंत साइड कर दिया गया। ये भी कहा जा रहा है की बॉबी ड्रीमर स्मैकडाउन टेपिंग्स के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे। इस बात से पता चलता है की शायद ब्रैंड स्पिलट के समय बॉबी स्मैकडाउन में ही रहें। वो किस कहानी या किस रोल में होंगे इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है, पर कहा जा रहा है की स्मैकडाउन को और रोचक करने के लिए WWE हर चीज़ को और हार्डकोर करने के मूड में है। अब देखते हैं की WWE बॉबी को किस रूप में यूज़ करती है, वैसे उनकी इमेज ऐसे स्टार की रही है, जो खून खराबे में यकीन करता है।