WWE के द फीन्ड ही ग्रुप के हस्की हैरिस हैं
WWE के सबसे यादगार किरदार द फीन्ड (Bray Wyatt) के पीछे जिनका दिमाग है उन्हें एक समय पर WWE ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उस समय उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि ये कोई खास धमाल कर सकेंगे। रेसलिंग की दुनिया के सबसे यादगार किरदार के मालिक ब्रे वायट ने अपने काम से सबको एंटरटेनमेंट प्रदान किया और वो इस समय सबके चहेते हैं। उनके काम का प्रभाव इस बात से ही समझा जा सकता है कि हर रेसलर उनकी एंट्री को लेकर हैरान था। आप नीचे दिए गए वीडियो से उनके कमाल का अंदाजा लगा सकते हैं:
WWE में एक समय पर डेनियल ब्रायन ने खुद को बाहर कर लिया था
WWE के इस एपिसोड से पहले डेनियल ब्रायन ने ये कहा था कि अगर WWE उनपर यकीन नहीं करती है तो वो एलिमिनेट हो सकते हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। अगले हफ्ते के एपिसोड में ये बात सच साबित हुई क्योंकि इन्हें एलिमिनेट कर दिया गया था और ये फिर कंपनी का हिस्सा नहीं थे।