Ad
एम्ब्रोज़ और सीना टीवी से दूर होने वाले है और अफवाहों की माने तो पूर्व NXT चैम्पियन समाओ जो को मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है और वो ब्लू ब्रैंड में नज़र आएंगे। उनका डैब्यू इस रविवार या फिर इस हफ्ते स्मैकडाउन में हो सकता है। एम्ब्रोज़ और सीना के जाने से स्मैकडाउन रोस्टर में फर्क तो पड़ेगा, तो उसकी भरपाई के लिए समाओ जो की जरूरत पड़ेगी। WWE उन्हें टाइटल मैच के लिए आगे कर सकती है। जो और स्टाइल्स पहले भी TNA में आमने सामने आ चुके है। लेखक- प्रत्ये घोष, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor