WWE No Mercy 2016: सभी मैचों का विश्लेषण और उनकी भविष्यवाणियां

20161003_nomercy_swaggerbaron-a463723b262a04de796b353878700e89-1475724390-800

आठ साल के अंतराल के बाद WWE स्मैकडाउन पर उसका खुद का पे-पर-व्यू नो मर्सी दोबारा शुरू करने जा रही है। पिछले कुछ हफ्ते केवल मंडे नाईट रॉ की बात हुई, क्योंकि उनका पहला पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ़ चैंपियंस खत्म हुआ। ये समय अब नीले ब्रैंड का है और ये उनका सर्वाइवर सीरीज के पहले का पे-पर-व्यू होगा। इस पे-पर-व्यू का मुख्य आकर्षण है एजे स्टाइल्स, जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के बीच का ट्रिपल थ्रेट मैच, जहां पर सीना रिक फ्लेयर के कीर्तिमान को तोड़ने रिंग में उतरेंगे। हालांकि ये पे-पर-व्यू का सबसे बड़ा मुकाबला होगा, इसके अलावा भी हमें डोल्फ ज़िगलर बनाम द मिज़ के बीच करियर बनाम ख़िताब का मुकाबला देखने मिलेगा। शो अब ज्यादा समय दूर नहीं है, इसलिए हम यहाँ पर उसके मैचों का विश्लेषण करते हुए संभावित नतीजों पर चर्चा करेंगे। जैक स्वैगर बनाम बैरन कॉर्बिन नो मर्सी मैच कार्ड पर ये मैच हाल ही में शामिल किया गया है। यहाँ दो सुपरस्टार्स जैक स्वैगर और बैरन कॉर्बिन आपस में भिड़ेंगे। मंडे नाईट रॉ पर ख़राब प्रदर्शन के बाद स्वैगर अभी-अभी स्मैकडाउन पर आएं हैं और वहीँ कॉर्बिन स्मैकडाउन पर अच्छे फिउड की तलाश में थे। दोनों फिजिकल स्टाइल की रैसलिंग करते हैं इसलिए इनके बीच अच्छे मैच की उम्मीद हैं। इस मैच का कुछ भी नतीजा आ सकता है, लेकिन स्वैगर के बचने की संभावना है। वहीँ WWE कॉर्बिन को भी बचाने की कोशिश करेगी और इसलिए यहाँ पर उनकी जीत तय की गयी होगी। लेकिन इसका नतीजा इस तरह से बनाया गया होगा की यहाँ पर स्वैगर को भी पुश मिल जाये। अनुमान: बैरन कॉर्बिन की जीत कर्ट हॉकिन्स की वापसी maxresdefault-78-1475724416-800 हफ़्तों तक चली बातचीत के बाद अब कर्ट हॉकिन्स नो मर्सी पर वापसी करेंगे। अभी उनके विरोधी की घोषणा नहीं हुई है और इसे लेकर WWE यूनिवर्स के बीच अफवाहें शुरू हो गयी है। WWE इसे दो तरीके से आगे बढ़ा सकती है: उन्हें रिंग में लाकर केन या उनकी तरह के किसी और रैसलर्स से उनका मुकाबला करवा सकते हैं। हॉकिन्स हारकर कॉमेडियन जॉबर के काम पर लग सकते हैं। लेकिन फिर WWE के पास ये बो डैलस और हीथ स्लेटर हैं, इसलिए ऐसे होने की संभावना कम है। WWE उनका सामना किसी जॉबर से करवाकर उन्हें एक पे-पर-व्यू जीतने दे सकती है। इसके बाद हॉकिन्स को मिडकार्ड में पुश किया जा सकता है, जहाँ पर हमें उनका गंभीर और मज़ाकिया रूप देखने मिलेगा। कार्मेला बनाम निकी बैला 20160927_nomercy_briecarmella-a57bca04a8aa419165b776e0fb93667f-1475724570-800 बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस के बीच फिउड करते हुए WWE ने उनके बीच विमेंस डिवीज़न के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन भी बना दी। कार्मैला जैसी नई रैसलर के लिए निकी बैला जैसी अनुभवी रैसलर के खिलाफ पे-पर-व्यू का हिस्सा होना बहुत बड़ी बात है और वे यहाँ पर अपनी काबिलियत दिखा सकती हैं। इस फाइट के विजेता को ख़िताब के लिए भी मौका मिल सकता है, क्योंकि नो मर्सी पर बेकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस के मुकाबले के बाद उन्हें आगे किसी चैलेंजर की ज़रूरत पड़ेगी। कार्मेला के लिए ये जीत बड़ी बात होगी, लेकिन मेरे ख्याल से यहाँ पर निकी बैला के जीत की संभावना अधिक है। WWE भी इसी दिशा में सोच रही है और उन्हें जीत दिलाकर चैंपियनशिप के लिए तैयार किया जा सकता है। अनुमान: निकी बैला की जीत हीथ स्लेटर और रायनो बनाम द उसोज़ (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपिनशिप) 20160923_nomercy_tagteam-1a25538ba9d61ae2589cf59d1de81343-1475724597-800 उसोज़ का हील बने रहना अबतक कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। इसमें वे अच्छा काम तो कर ही रहे हैं, उसके अलावा वे सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में भी कामयाब हुए हैं। नो मर्सी पर टैग टीम चैंपिनशिप के लिए उनका सामना रायनो और हीथ स्लेटर से होगा। स्लेटर और रायनो की जोड़ी, फ्री एजेंट की अच्छी जोड़ी थी, लेकिन फिर इसमें से स्लेटर के किरदार के खत्म होने के बाद इसमें से जैसे जान निकल ही गयी है। इससे WWE के पास उसोज़ को पुश करने का बड़ा मौका मिला है। शायद हमे आगे जाकर उसोज़ बनाम अमेरिकन अल्फा के बीच चैंपियनशिप को लेकर मुकाबला देखने मिल जाये। दर्शक जहाँ उसोज़ पर भड़के हुए हैं, सभी उनके हार की उम्मीद और जेसन जॉर्डन और चैड गैबल के जीत की उम्मीद कर रहे होंगे। अनुमान: उसोज़ की जीत रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट 20160927_nomercy_ortonwyatts-498f36e0b8cca37730d60fade0265382-1475724635-800 अगर नो मर्सी का कोई मैच है, जो WWE को मुश्किल में डाल सकती है, तो वो है ये मैच। रैंडी ऑर्टन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ख़राब फाइट कर के लौट रहे हैं। इन दोनों का मुकाबला बैकलैश पर होना था, लेकिन ऑर्टन को लगी चोट के चलते इसमें उनकी जगह केन को शामिल किया गया। लेकिन अब ये मैच नो मर्सी पर होगा और इसका नतीजा सोचने में WWE को काफी दिक्कत हो रही होगी। निराशा से वापसी करने के लिए दोनों को जीत की सख्त जरूरत है। हालांकि दोनों रैसलर्स एक जैसी स्तिथि से गुज़रे हैं, इसलिए यहां पर किसी को भी फायदा हो सकता है। लेकिन यहाँ पर लैसनर के खिलाफ ख़राब मैच के बाद रैंडी ऑर्टन के जीत की अधिक संभावना है। अनुमान: रैंडी ऑर्टन की जीत बैकी लिंच बनाम एलेक्सा ब्लिस (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप) 20160923_nomercy_lynchbliss-6068d143b053e93e1be77ec361d696d4-1475724655-800 पिछले पर-पर-व्यू पर बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीती थी और अब उन्हें नो मर्सी पर एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ अपना ख़िताब बचाना है। पूरे बिल्ड अप के दौरान WWE इस बात का ध्यान रखा कि एलेक्सा को यहाँ पर मजबूत दिखएं और सभी के सामने अपनी काबिलियत दिखा पाएं। लेकिन बैकी लिंच से ख़िताब जीत लेना, एक बड़ा फैसला होगा। स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीज़न की हालत मनडे नाईट रॉ की तरह नहीं है, इसलिए जल्दी-जल्दी ख़िताब नहीं बदलने चाहिए। लेकिन हम इन दो सुपेर्टस्टार्स के बीच अच्छे मैच की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों मिलकर शार्लेट और साशा बैंक्स के मैच के स्तर की बराबरी कर सकते हैं। अनुमान: बैकी ख़िताब बचाने में सफल होंगी डॉल्फ ज़िगलर बनाम द मिज़ (करियर बनाम इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) 20160926_nomercy_mizzig-0c68821c170e826f60cba340c6a94dc8-1475724721-800 इस मैच को बड़े ही सुंदर तरीके से तैयार किया गया है। मिज़ के परफॉर्मेंस का WWE की क्रिएटिव टीम ने फायदा उठाया। डॉल्फ ज़िगलर के स्तर में बढ़ोतरी देखी गयी है और उसके पीछे मिज़ का हील वाला किरदार हैं। दर्शक ज़िगलर के जीत का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे। मिज़ के हाथों से यहाँ पर ख़िताब लेना बहुत बड़ी बात होगी और भले ही ज़िगलर का करियर दाव पर लगा हो, यहाँ पर मिज़ की जीत तय है। ज़िगलर यहाँ पर ब्रेक ले सकते हैं या फिर मिज़ के हाथों हार के बाद रॉ पर दिखाई दे सकते हैं। अनुमान: द मिज़ की जीत जॉन सीना बनाम एजे स्टाइल्स बनाम डीन एम्ब्रोज़ (WWE चैंपियनशिप मैच) 20160923_nomercy_ajambrosecena-e7e44cdb51df417dc72e6268177b05df-1475724741-800 जैसा की पहले बताया गया था, ये शो का सबसे बड़ा ड्रा है। यहाँ पर स्टाइल्स को सिनेशन और लूनाटिक फ्रिंज के खिलाफ अपना ख़िताब बचाना है, लेकिन फिर भी वे यहाँ पर जीत के प्रबल दावेदार हैं। इसके दो कारण हैं: जॉन सीना का रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करना, WWE बड़े पे-पर-व्यू पर देखना चाहेगी। दूसरी बात, डीन एम्ब्रोज़ नई मूवी के शूटिंग के लिए WWE से ब्रेक लेने वाले हैं, इसलिए WWE उन्हें चैंपियन नहीं बनाएगी। इसलिए यहाँ पर स्टाइल्स ही विजेता बन सकते हैं, लेकिन ये तभी संभव है जब WWE सख्त निर्णय लेते हुए सीना को विजेता न बनाए तो। यहाँ पर हमे एक बात तो पक्की है, तीनों रैसलर्स मिलकर हमे अच्छा मैच देंगे। अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी