Ad
उसोज़ का हील बने रहना अबतक कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। इसमें वे अच्छा काम तो कर ही रहे हैं, उसके अलावा वे सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में भी कामयाब हुए हैं। नो मर्सी पर टैग टीम चैंपिनशिप के लिए उनका सामना रायनो और हीथ स्लेटर से होगा। स्लेटर और रायनो की जोड़ी, फ्री एजेंट की अच्छी जोड़ी थी, लेकिन फिर इसमें से स्लेटर के किरदार के खत्म होने के बाद इसमें से जैसे जान निकल ही गयी है। इससे WWE के पास उसोज़ को पुश करने का बड़ा मौका मिला है। शायद हमे आगे जाकर उसोज़ बनाम अमेरिकन अल्फा के बीच चैंपियनशिप को लेकर मुकाबला देखने मिल जाये। दर्शक जहाँ उसोज़ पर भड़के हुए हैं, सभी उनके हार की उम्मीद और जेसन जॉर्डन और चैड गैबल के जीत की उम्मीद कर रहे होंगे। अनुमान: उसोज़ की जीत
Edited by Staff Editor