Ad
पिछले पर-पर-व्यू पर बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीती थी और अब उन्हें नो मर्सी पर एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ अपना ख़िताब बचाना है। पूरे बिल्ड अप के दौरान WWE इस बात का ध्यान रखा कि एलेक्सा को यहाँ पर मजबूत दिखएं और सभी के सामने अपनी काबिलियत दिखा पाएं। लेकिन बैकी लिंच से ख़िताब जीत लेना, एक बड़ा फैसला होगा। स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीज़न की हालत मनडे नाईट रॉ की तरह नहीं है, इसलिए जल्दी-जल्दी ख़िताब नहीं बदलने चाहिए। लेकिन हम इन दो सुपेर्टस्टार्स के बीच अच्छे मैच की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों मिलकर शार्लेट और साशा बैंक्स के मैच के स्तर की बराबरी कर सकते हैं। अनुमान: बैकी ख़िताब बचाने में सफल होंगी
Edited by Staff Editor