Ad
जैसा की पहले बताया गया था, ये शो का सबसे बड़ा ड्रा है। यहाँ पर स्टाइल्स को सिनेशन और लूनाटिक फ्रिंज के खिलाफ अपना ख़िताब बचाना है, लेकिन फिर भी वे यहाँ पर जीत के प्रबल दावेदार हैं। इसके दो कारण हैं: जॉन सीना का रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करना, WWE बड़े पे-पर-व्यू पर देखना चाहेगी। दूसरी बात, डीन एम्ब्रोज़ नई मूवी के शूटिंग के लिए WWE से ब्रेक लेने वाले हैं, इसलिए WWE उन्हें चैंपियन नहीं बनाएगी। इसलिए यहाँ पर स्टाइल्स ही विजेता बन सकते हैं, लेकिन ये तभी संभव है जब WWE सख्त निर्णय लेते हुए सीना को विजेता न बनाए तो। यहाँ पर हमे एक बात तो पक्की है, तीनों रैसलर्स मिलकर हमे अच्छा मैच देंगे। अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor