नो मर्सी पीपीवी में अब कुछ ही समय बाकी है और WWE ने इस पीपीवी के लिए लगभग सारी तैयारी भी पूरी कर ली है। हालांकि जिस तरह का मैच कार्ड सेट किया है उसे देखते हुए कंपनी को इस पीपीवी के सफल होने की काफी उम्मीदें भी होंगी। रोमन रेंस vs जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन यह दो रैसलमेनिया के लेवल के मैच ऐसे हैं, जिसके ऊपर फैंस की सबसे ज्यादा नजरें होंगी। इस बीच हर पीपीवी की तरह इस पीपीवी में भी कुछ भी चौंकाने वाला हो सकता है, खासकर WWE के इतिहास को देखें, तो फैंस को इस बार भी कुछ ऐसा देखने को मिलता है, तो उन्हें बिल्कुल भी हैरान नहीं होना चाहिए। नो मर्सी पीपीवी से पहले हम फैंस के लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसी चौंकाने वाली चीजें, जो कल देखने को मिल सकती है, तो आइए नजर डालते हैं उन्हीं कुछ बातों पर:
# एमा का साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और बेली को हराकर नई रॉ विमेंस चैंपियन बनना
# जेसन जॉर्डन का द मिज को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने के साथ अपने पिता कर्ट एंगल की बेइज्जती का बदला लेना
Advertisement