WWE No Mercy इतिहास के 5 सबसे यादगार मैच

nm 1

नो मर्सी पे-पर-व्यू सबसे पहले इंग्लैंड के मैनचेस्टर में मई 1999 में हुआ था। उसके बाद उसी साल एक और नो मर्सी पीपीवी हुआ। इंग्लैंड में होने के बाद ये अमेरिका में हुआ। अगले 9 सालों तक के लिए नो मर्सी को पीपीवी का दर्जा हासिल हुआ। ब्रैंड स्पलिट के बाद 2003-06 तक ये स्मैकडाउन का पीपीवी बना रहा। 8 साल के निर्वासन के बाद नो मर्सी एक बार फिर होने जा रहा है, ये कैलीफॉर्निया के सैकरामैंडो में होगा। कल पीपीवी होगा, इससे पहले नो मर्सी में हुए अब तक के सबसे यादगार मैचों पर नजर डालते हैं। # जैफ हार्डी-मैट हार्डी Vs ऐज, क्रिश्चियन (लैडर्स मैच-1999) इस मैच की वजह से जैफ, मैट, ऐज और क्रिश्चियन को साख को काफी फायदा हुआ। ये दोनों टीमे काफी सारे मैच लड़ रही थी, जिसका अंत लैडर्स मैच में हुआ। जीतने वाली टीम को टैरी रन्नल्स की मैनेजिरल सर्विसेज़ और कुछ कैश मिलने वाला था। दोनों ही टीमों के बीच 20 मिनट तक एक जबरदस्त स्टंट्स से भरा मैच देखने को मिला। इस मैच में डार्डी बॉय्ज की जीत हुई, लेकिन सबसे बडी़ जीत फैंस की हुई। सभी चारों रैसलरों को फैंस की ओर से स्टैंडिंग ओवेशन मिली। # द रॉक Vs क्रिस जैरिको (WCW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच, 2001) nm 2 काफी सारे लोग भले ही इस मैच को अपने टॉप-5 मैचों में न रखे, लेकिन इस मैच की वजह से क्रिस जैरिको का WWE में मेन इवेंटर का स्टेटस बन गया था। दोनों ही रिंग और माइक पर काफी अच्छे थे। दोनों ने एक बेहद अच्छा मैच दिया। दोनों ही स्टार्स ने कई सारे मूव्स का इस्तेमाल किया, यहां तक कि जैरिको ने रॉक पर ही उनका रॉक बॉटम इस्तेमाल किया। शेन मैकमैहन ने मैच के दौरान रिंग में चेयर डाल दी। जिसकी मदद से क्रिस जैरिको ने मैच जीता और WCW वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। जैरिको अब एक बड़े मैच के रैसलर बन गए थे। थोड़े महीने बाद जैरिको एक ही रात में रॉक और स्टोन कोल्ड को हराकर अनडिस्प्यूटिड चैंपियन बने। # ब्रॉक लैसनर Vs अंडरटेकर (हैल इन ए सैल मैच, 2002) nm 3 ब्रॉक लैसनर ने करियर के पहले साल में किंग ऑफ रिंग जीती, समरस्लैम में रॉक को पिन करके ब्रॉक अनडिस्प्यूटिड चैंपियन बने। उसके बाद बीस्ट का सामना डैडमैन के साथ हुआ। ये काफी अच्छा हैल इन ए सैल मैच थ। इस मैच में ब्रॉक लैसनर का दबदबा देखने को मिल रहा था। दोनों ही स्टार्स अपने-अपने फिनिशिंग मूव्स का जमकर इस्तेमाल किया, लेकिन आखिर में ब्रॉक लैसनर ने F-5 देकर जीत हासिल की। खून खराबे से भरे मैच के बाद लैसनर रिंग के एक कोने में खड़े होकर अपने जीत की खुशी मना रहे थे। # रे मिस्टीरियो,ऐज Vs कर्ट एंगल, क्रिस बैन्वा (टैग टीम चैंपियनशिप, 2002) nm 4 पहले WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच से पहले टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थी। ऐज, मिस्टीरियो ने डीन वोन और रोन सिमंस को हराया था। कर्ट एंगल और बैन्वा ने लॉस गुरेरोज़ को कराया था। 2002 के नो मर्सी में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक तरफ टैक्नीक्ली स्ट्रॉन्ग और दूसरी तरफ हाई फ्लाइंग और ज्यादा रिस्क लेने वाली टीम थी। ये मैच करीब 22 मिनट तक चला। मैच के आखिर में कर्ट एंगल ने ऐज को एंकल लॉक में जकड़ लिया और मैच में जीत हुई। बैन्वा और एंगल ने पहला स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीता। # क्रिस जैरिको Vs शॉन माइकल्स (लैडर्स मैच, वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2008) nm 5 जैरिको और माइकल्स के बीच हुए इस मैच को लंबे समय के लिए याद किया जाता है। इस मैच के बीज मैच से करीब 6 महीने पहले बोए जा चुके थे। बिल्डअप के दौरान इस फाइट ने काफी गंदा रूप ले लिया था। जैरिको ने माइकल्स की पत्नी रैबेका के चेहरे पर मुक्का मारा था। जैरिको इस मैच में बतौर चैंपियन उतरे थे। दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच के बाद जैरिको लैडर पर चढ़कर बैल्ट को अनलॉक करने में कामयाब रहे। ये अच्छी स्टोरी का एक अच्छा अंजाम हुआ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications