पहले WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच से पहले टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थी। ऐज, मिस्टीरियो ने डीन वोन और रोन सिमंस को हराया था। कर्ट एंगल और बैन्वा ने लॉस गुरेरोज़ को कराया था। 2002 के नो मर्सी में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक तरफ टैक्नीक्ली स्ट्रॉन्ग और दूसरी तरफ हाई फ्लाइंग और ज्यादा रिस्क लेने वाली टीम थी। ये मैच करीब 22 मिनट तक चला। मैच के आखिर में कर्ट एंगल ने ऐज को एंकल लॉक में जकड़ लिया और मैच में जीत हुई। बैन्वा और एंगल ने पहला स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीता।
Edited by Staff Editor