जैरिको और माइकल्स के बीच हुए इस मैच को लंबे समय के लिए याद किया जाता है। इस मैच के बीज मैच से करीब 6 महीने पहले बोए जा चुके थे। बिल्डअप के दौरान इस फाइट ने काफी गंदा रूप ले लिया था। जैरिको ने माइकल्स की पत्नी रैबेका के चेहरे पर मुक्का मारा था। जैरिको इस मैच में बतौर चैंपियन उतरे थे। दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच के बाद जैरिको लैडर पर चढ़कर बैल्ट को अनलॉक करने में कामयाब रहे। ये अच्छी स्टोरी का एक अच्छा अंजाम हुआ।
Edited by Staff Editor