Ad
इस रिजल्ट से भी बहुत से फैंस खुश नहीं होने वाले। WWE ने पिछले साल और डेढ़ से ब्रे वायट के किरदार का सही से इस्तेमाल नहीं किया। पिछले साल बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू के बाद ब्रे वायट को किसी भी पीपीवी में जीत नहीं मिली है और वो अपने सारे मैच हार जाते है। WWE उनके किरदार को बर्बाद कर रही है और उन्हें अब जीत की सख्त जरूरत है। WWE ने उन्हें बुक इसी तरह किया है कि उन्हें जीत नहीं मिल रही। फैंस चाहेंगे कि इस रविवार वो वाइपर को हराएं। यह एक नजदीकी मुक़ाबला होगा और WWE को देखते हुए इस मैच में वाइपर के जीत की उम्मीद ज्यादा है।
Edited by Staff Editor