Ad
WWE ने रविवार को तीनों ही सुपरस्टार्स को विजेता के रूप में पेश किया है और ज़्यादातर फैंस एजे स्टाइल्स की जीत की उम्मीद कर रहे होंगे, तो जॉन सीना के भी जीतने के पूरे चांस है। डीन एम्ब्रोज़ के लिए यह बात कहना थोड़ा मुश्किल है। उनका बिल्ड अप शानदार रहा है और उन्होंने अपने प्रोमोज से स्टाइल्स और सीना पर जबर्दस्त हमला किया है। उनके भी जीतने के पूरे चांस है। लेकिन क्या WWE ऐसा करेगी? इससे एजे स्टाइल्स के फैंस खुश नहीं होंगे, इसलिए नो मर्सी के में इवेंट में इस रिजल्ट से सबको हैरानी होगी। जैसा की सबकी क्लैश ऑफ चैम्पियंस में देखने को नहीं मिला। अगर एम्ब्रोज़ हार भी जाते है, तो मैच के बाद और कुछ भी हो सकता है।
Edited by Staff Editor