Ad
मैं इस लिस्ट के सबसे ऊपर जॉन सीना के 16वीं बार चैम्पियन डालना चाहता था, लेकिन इसकी उम्मीद सबको होगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो सबको और हैरानी होगी। इस रविवार डीन एम्ब्रोज़ का हील बनना सबको हैरान कर सकता है और इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं होगी। WWE अगर सीना को नो मर्सी के बाद टीवी से हटाना चाहती है, तो मैच के बाद एम्ब्रोज़, सीना के ऊपर हमला कर सकती है। इससे एम्ब्रोज़ के किरदार को मजबूती मिलेगी। आजकल पीपीवी में किसी भी सुपरस्टार का हील या बेबीफेस बनाना काफी कम देखने को मिलता है। डीन एम्ब्रोज़ के हील बनने के बाद स्मैकडाउन लाइव में दो बड़े हील हो जाएंगे, एक तो चैम्पियन एजे स्टाइल्स और दूसरे डीन एम्ब्रोज़। निश्चित इससे ज्यादा हैरानी किसी और को नहीं होगी। लेखक- डेव फ्रेंच, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor