WWE रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी नो मर्सी हो चुका है। फैंस ने इस इवेंट को काफी पंसद किया। काफी शानदार मैचों के साथ इस शो में कुल 5 चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। कुछ सुपरस्टार्स अपने खिताब को बचा पाए जबकि कुछ चैंपियंस अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब हुए। चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपने खिताब को डिफेंड किया।
इस मैच से पहले कयास लगाया जा रहा था कि स्ट्रोमैन इस मैच को जीत लेंगे और नए यूनिवर्सल चैंपियन बनकर सामने आएंगे। मैच शुरु हुआ और दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर अटैक कर दिया। लैसनर ने समरस्लैम का बदला नो मर्सी पीपीवी में लिया। देखा जाए तो ये एक रैसलमेनिया मैच हुआ था। दो पावरस्लैम लगने के बाद भी लैसनर ने हार नहीं मानी और एफ-5 मारकर स्ट्रोमैन पर जीत दर्ज की और अपने टाइटल को डिफेंड किया।An #F5 seals the deal as @BrockLesnar DEFEATS the #MonsterAmongMen @BraunStrowman! #WWENoMercy #BrockvsBraun #AndStill @HeymanHustle pic.twitter.com/C2wYrSuPEd
— WWE (@WWE) September 25, 2017
डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शेमस और सिजेरो को हराया।
जब से सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप जीता है उन्हें हराने के लिए पूर्व चैंपियन शेमस और सिजेरो ने काफी कोशिश की लेकिन हर बार नाकाम रहे। सैथ-डीन ने समरस्लैम में इस खिताब को जीता था। वहीं नो मर्सी में हुए इस शानदार मैच में पूर्व शील्ड मेंबर ने अपना मूव लगाकर मैच को जीत लिया
.@WWERollins and @TheDeanAmbrose REIGN as they defeat @WWECesaro and @WWESheamus to retain their #RAW #TagTeamTitles! #WWENoMercy #AndStill pic.twitter.com/Q29iRvNDnn — WWE (@WWE) September 25, 2017
द मिज ने जेसन जॉर्डन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बरकरार रखा।
द मिज और जेसन जॉर्डन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का मैच हुए। रॉ में हुए मुकाबले के बाद जेसन इस खिताब के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे। पहले उम्मीद थी कि इस मैच में जेसन नए चैंपियनशिप के रुप में सामने आएंगे। पीपीवी के इस मैच में मिज से अपने चालों में जेसन को फंसा दिया और मिज से जीत दर्ज की। मिज की इस जीत में बो डैलस और कर्टिस एक्सेल का बड़ा हाथ है।Looks like the #ICChampion is getting pretty frustrated with @JasonJordanJJ... @mikethemiz @WWENetwork #WWENoMercy pic.twitter.com/m8MYOpCaNr
— WWE Network (@WWENetwork) September 25, 2017
एलेक्सा ब्लिस ने फेटल-5 वे मैच में जीत दर्ज कर अपने खिताब को बचाया।
पहले ये मैच फेटल 4 वे होने वाला था लेकिन बैली की एंट्री से इस मैच को फेटल 5 वे किया गया। पांचों सुपरस्टार्स ने जीत के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन ब्लिस ने खिताब जीत लिया। हालांकि बैली और साशा ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया लेकिन एलेक्सा ने डीडीटी मारके खिताब को डिफेंड किया।
Los Angeles might be the #CityOfAngels, but there is only ONE Goddess in @WWE and her name is @AlexaBliss_WWE! #AndStill #WWENoMercy pic.twitter.com/R4HT0RYxH0 — WWE (@WWE) September 25, 2017
एंजो ने जीता क्रूजरवेट टाइटल।
इस मैच में नेविल का पलड़ा पहले से भारी था। नेविल ने जबसे क्रूजरवेट को जीता है, उसके बाद से नेविल एक बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आए है। एंजो ने नेविल को नो मर्सी में हराकर सभी को हैरान कर दिया है। अब एंजो क्रूजरवेट के नए चैंपियन बन गए है।The #RealestGuyInTheRoom is OFFICIALLY The #RealestChampionInTheRoom!!! @real1 is the NEW #CruiserweightChampion! #WWENoMercy #AndNew pic.twitter.com/ysjcreAxp3
— WWE (@WWE) September 25, 2017