WWE No Mercy 2016: पे-पर-व्यू की अच्छी और बुरी बातें

नो मर्सी में जाते हुए, हमें दो चौंकाने वाली बातें सुनने को मिली, पहली कि विमेंस चैम्पियन बैकी लिंच चोट की वजह से पीपीवी में हिस्सा नहीं ले पाएँगी और दूसरी WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला ट्रिपल थ्रेट मैच से शो की शुरुआत होगी। ज़्यादातर ऐसे मैच किसी भी पे-पर-व्यू के अंत में होते है। इस बार के नो मर्सी में बहुत कुछ देखने को मिला, आइये नज़र डालते है इस प-पर-व्यू की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बातें 1- डॉल्फ जिगलर vs द मिज psychology-1476067929-800 WWE टीवी पर हमें ऐसे कंटेन्ट कम ही देखने को मिलते है। इस मैच में बहुत कुछ दाव पर था, अगर डॉल्फ जिगलर यह मैच हार जाते, तो उनका करियर खत्म हो जाता। कंपनी की तरफ से मिल रहे अफवाहों के मुताबिक भी जिगलर का यह आखिरी मैच था, इसलिए इस मैच के लिए सबकी उत्सुकता भी बढ़ गई। जो भी हो, यह एक शानदार मैच था और इसमें रोमांच की कोई सीमा नहीं थी। पे-पर-व्यू की शानदार शुरुआत के बाद, शो अपनी लय खो रहा था, लेकिन इस मैच ने सब कुछ सही कर दिया। 2- शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच aj-styles-2-1476068175-800 जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ ने जिस तरह शो की शुरुआत की, उससे ज्यादा अच्छा कुछ नहीं था। यह मैच 2016 का सबसे अच्छे मैचों में से एक था। एजे स्टाइल्स को तो हम जानते ही है कि वो कभी बुरा मैच देते ही नहीं, जॉन सीना भी एक के बाद एक अच्छे मैच देते जा रहे है और डीन एम्ब्रोज़ ने भी इस कहानी में अपना किरदार अच्छे से निभाया। कुछ लोग कह सकते है कि एजे का चेयर की वजह से जीतना जरूरी नहीं था, लेकिन अंत में वो एक विलन है और वो कुछ भी कर सकते है। 3- विजेता aj-styles-1476068547-800 एजे स्टाइल्स का चैंपियनशिप रिटेन करना हो, या फिर ब्रे वायट का रैंडी ऑर्टन को हराना हो या फिर बैरन कोर्बीन और टैग टीम चैम्पियंस का अपना मैच जीतना हो। इस रिजल्ट से किसी को भी कोई प्रॉबलम नहीं है। इससे स्मैकडाउन लाइव का आने वाला हफ्ता और रोमांचक बन गया। 4- बड़ी वापसी return-of-luke-harper-1476068784-800 हमें एक बात मान लेनी चाहिए कि एरिक रोवन जीतने मर्जी शरीर में बड़े हो, वो ल्यूक हार्पर नहीं बन सकते। हार्पर इस बिजनेस के सबसे अच्छे बिग मैन वर्कर है। हार्पर ने लाइव शो में वापसी कर ली थी, लेकिन उनके पे-पर-व्यू में आने से ब्रे वायट और वायट फैमिली को नई जिंदगी सी मिल गई है। निश्चित ही सब देखना चाहेंगे कि कैसे यह स्मैकडाउन लाइव में अपना डर दोबारा पैदा करते है। बुरी बातें 1- मेन इवेंट lol-1476069197-800 रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच होने वाले मैच को जिस तरह बिल्ड किया गया, उससे सबको काफी निराशा हाथ लगी। लेकिन जो माइंड गेम्स दोनों ने एक दूसरे के साथ खेले उसे देखने में काफी मज़ा आया। उनके बेकार सेगमेंट की वजह से फैंस ने 2016 में प्रोफेशनल रैसलिंग देखना छोड़ दिया है। इस फाइट का मेन इवेंट में होने का कोई मतलब ही नहीं था, WWE को अपने फैसले लेने के तरीके में बदलाव लाना होगा। 2- शो की लय ambrose-cena-1476069384-800 जैसा की हमने पहले बताया था की शो की शुरुआत शानदार थी और उसके अलावा जिगलर और मिज का मैच शानदार था। लेकिन उसके अलावा कोई भी मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। क्राउड़ ने भी बाकी बेकर मैचों के लिए चेंट किया और उसे नॉन सेंस बताया। यहाँ तक कि नाओमी और एलेक्सा ब्लिस के बीच मैच के दौरान भी बैकी लिंच के लिए चेंट कर रहे थे। 3- बेमतलब के मैच filler-1476069687-800 नाओमी और एलेक्सा ब्लिस का मैच हो, जैक स्वैगर और बैरन कोर्बिन का मैच हो या फिर निकी बैला और कार्मेला का मुकाबला हो, उनका इस पीपीवी से कुछ लेना देना नहीं था। राइटर्स को स्टोरीलाइन पर ध्यान देना होगा, ताकि फैंस के लिए थोड़ा रोमांचक बन सके। नो मर्सी पे-पर-व्यू को हम 10 में से 7 नंबर देते है, यहाँ अच्छे मुकाबलों ने बुरे मैचों को कवर कर लिया। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता