Ad
WWE टीवी पर हमें ऐसे कंटेन्ट कम ही देखने को मिलते है। इस मैच में बहुत कुछ दाव पर था, अगर डॉल्फ जिगलर यह मैच हार जाते, तो उनका करियर खत्म हो जाता। कंपनी की तरफ से मिल रहे अफवाहों के मुताबिक भी जिगलर का यह आखिरी मैच था, इसलिए इस मैच के लिए सबकी उत्सुकता भी बढ़ गई। जो भी हो, यह एक शानदार मैच था और इसमें रोमांच की कोई सीमा नहीं थी। पे-पर-व्यू की शानदार शुरुआत के बाद, शो अपनी लय खो रहा था, लेकिन इस मैच ने सब कुछ सही कर दिया।
Edited by Staff Editor