WWE No Mercy रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 9 अक्टूबर 2016

स्मैकडाउन लाइव अपने पहले पीपीवी बैकलैश की कामयाबी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे पीपीवी नो मर्सी के साथ फैंस के सामने आई। नो मर्सी पीपीवी कैलिफॉर्निया के सैकरामैंटो में हुआ। आज होने वाले इस इवेंट में काफी चैंपियनशिप बैल्ट दांव पर लगी थी। WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होने थे। नो मर्सी में जिन 2 मैच पर सबकी नजरें थी, वो WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज के बीच होने वाला ट्रिपल थ्रैट मैच। इसके अलावा डॉल्फ जिगलर और द मिज़ के बीच टाइटल Vs करियर मैच। शो की शुरुआत सबसे पहले जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज के बीच वर्ल्ड टाइटल मैच के साथ हुई। नो मर्सी में फैंस को एक बड़े स्टार की वापसी भी देखने को मिली। WWE नो मर्सी में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और वीडियो: # 8 मैन टैग टीम मैच (किकऑफ मैच)

Ad
youtube-cover
Ad

WWE नो मर्सी के किकऑफ मैच में एमेरिकन एल्फा, हाइप ब्रदर्स का सामना वॉडविलंस, एस्सेंशन के साथ हुआ। चारों ही टीमों ने मैच में पकड़ा बनाकर जीत अपने-अपने हिस्से करने की कोशिश की। चारों टीमों के बीच हुए एक अच्छे मैच के बाद अमेरिकन एल्फा और हाइप ब्रदर्स की जीत हुई। # जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज

youtube-cover
Ad

मैच के लिए बैल बजते ही डीन ने पहले एजे को और उसके बाद जॉन सीना को मारा। डीन ने कॉर्नर में ले जाकर जॉन को मारना शुरु कर दिया। जॉन ने एजे को पिन करने की कोशिश की, लेकिन एजे बच गए। तीनों ही स्टार्स ने मैच में अपनी पूरी जी-जान लगा दी। तीनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। सभी का ध्यान WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप पर था। फैंस लगातार दिस इज़ ऑसम चैंट कर रहे हैं। मैच के आखिर में स्टाइल्स ने चेयर से जॉन सीना पर चेयर से हमला किया और कवर किया। एजे स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी। एजे स्टाइल्स अभी भी WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं। # निकी बैला Vs कार्मैला

youtube-cover
Ad

मैच शुरु होते ही निकी ने कार्मैला पर अटैक कर दिया। कार्मैला ने शुरुआती हमले के बाद मैच में वापसी की और वो निकी पर हावी नजर आई। कार्मैला ने निकी पर लगातार थप्पड़ मारने शुर कर दिए, तभी निकी ने वापसी करते हुए कवर कर कार्मैला पर जीत दर्ज की। # हीथ स्लेटर, रायनो Vs द उसोज़

youtube-cover
Ad

मैच की शुरुआत जिमी और रायनो ने की। रायनो ने जिमी को कॉर्नर में ले जाकर मारा और हीथ को टैग दे दिया। हीथ ने जे को नैकब्रेकर देकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन किक आउट कर दिया। हीथ ने जिमी को टॉप रोप से पावर स्लैम दिया। जिमी ने हीथ को सुपरकिक मारकर जे को टैग दिया। टैग रायनो को मिला और रायनो ने जे को पिन करके टैग टीम चैंपियनशिप बरकरार रखी। #जैक स्वैगर Vs बैरन कॉर्बिन

youtube-cover
Ad

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर बैरन द्वारा बिना टैप किए ही उन्हें हारा हुआ घोषित कर दिया गया था। बैरन उस मैच की हार का गुस्सा आज जैक से लिया। जैक स्वैगर ने एंकल लोक में बैरन को जकड़ा लेकिन उसके बाद बैरन कॉर्बिन ने अपना सिग्नेचर फिनिशर लगाकर जैक को हराया। # द मिज Vs डॉल्फ जिगलर

youtube-cover
Ad

मैच की शुरुआत में ही डॉल्फ काफी तेज़ी दिखाई। द मिज ने डॉल्फ जिगलर की सुपरकिक को बैकब्रेकर में बदलकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। मिज को डॉल्फ को डीडीटी दिया, लेकिन डॉल्फ बचाने में कामयाब रहे। मिज ने डॉल्फ के बाएं पैर पर ड्रॉप किक मारी। मिज ने डॉल्फ को फिगर-4 में जकड़ लिया। डॉल्फ दर्द की वजह से करहाने लगे। डॉल्फ ने बॉटम रोप पकडकर खुद को हारने से बचाया। ये एक जबरदस्त मैच था, मिज और जिगलर ने मैच जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिर में जीत डॉल्फ जिगलर के हाथ लगी। डॉल्फ ने सुपरकिक मारकर मिज को हराया और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने गए। # एलैक्सा ब्लिस Vs नेओमी

youtube-cover
Ad

बैकी लिंच के चोटिल होने की वजह से एलैक्सा ब्लिस और बैकी के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच कैंसिल कर दिया गया। जिसकी वजह से ब्लिस और नेओमी के बीच मैच हुआ। इस मैच में ब्लिस को हार का सामना करना पड़ा। # रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट

youtube-cover
Ad

द वाइपर के सामना आज ईटर ऑफ द वर्ल्ड ब्रे वायट के साथ हुआ। ब्रे वायट स्टील स्टेयर अनाउंस टेबल के पास ले गए। ब्रे ने रिंग के अंदर से रैंडी को बाहर गिरा दिया। ब्रे रिंग में ले जाकर रैंडी को मारा। ब्रे वायट ने रैंडी को सिस्टर एबीगेल देनी चाही, लेकिन रैंडी ने ब्रे को स्लैम दे दिया। रैंडी ऑर्टन RKO की तैयारी कर रहे थे, तभी पूरे एरिना की लाइट्स बंद हो गई और ल्यूक हार्पर रिंग में आ गए। तभी ब्रे ने रैंडी को सिस्टर एबीगेल देकर जीत हासिल की।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications