Vince McMahon: WWE में ऑफिशियल तौर पर विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने वापसी कर ली है। वो अब एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर तैनात हो गए है। WWE के बिकने की बातें भी सामने आ गई है। Bodyslam.net की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार किंगडम ऑफ सऊदी अरबिया ने WWE को खरीद लिया है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहींं हुई है। Sportskeeda की तरफ अब इस पर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार WWE के बिकने की अफवाहें गलत हैं। यानी की WWE को अभी किसी ने नहीं खरीदा है। Fightful Select ने भी अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात कही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कंपनी बिक गई तो फिर कुछ सुपरस्टार्स WWE को छोड़ देंगे।A🦁@itsYDG2CNBC on WWE, where they basically tell wrestling journalists to go F themselves1519437Vince McMahon की वापसी के बाद WWE में मचा घमासानआपको बता दें पिछले साल जुलाई में विंस मैकमैहन ने WWE से रिटायरमेंट ले लिया था। विंस के ऊपर कुछ गंभीर आरोप लगे थे। इस वजह से उन्होंने बड़ा फैसला लिया था। पिछले कुछ महीनों से उनकी वापसी की खबरें चल रही थी। आखिरकार ये बातें सच साबित हुई। WWE ने कुछ दिन पहले प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि अब निक खान कंपनी के सोल CEO होंगे और विंस एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर रहेंगे। विंस की वापसी के बाद फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई। स्टैफनी मैकमैहन ने CEO पद से इस्तीफा दे दिया। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया। स्टैफनी ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी। एक अच्छी बात है कि ट्रिपल एच अपने पद पर बने रहेंगे। वैसे एक तरह से कहा जाए तो विंस की वापसी के बाद चीजें कुछ सही नहींं जा रही है। आगे आने वाले समय में कुछ और भी बवाल कंपनी में देखने को मिल सकता है। WWE की तरफ से अभी तक कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। आने वाले कुछ दिनों में कोई ना कोई बड़ा अपडेट जरूर सामने आएगा।Cassidy Haynes of Bodyslam.net@CasshoooleFor what it’s worth, I’m told the Saudi deal is done and they’re taking the company private.1970609WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।