पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो डैल रियो ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में खुलासा किया कि उन्होंने माफी मांगने के बाद ट्रिपल एच के साथ चीजों को सुलझा लिया है। मैक्सिको के स्टार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भविष्य में WWE में वापसी के लिए तैयार हैं।
Fightful के मुताबिक, WWE अल्बर्टो डैल रियो को वापिस नहीं लाना चाहती। रैसलिंग जानकार शॉन रॉस ने विस्तार में बताया कि उनके वापस न लाने का कारण उनका अभ्रद व्यवहार है। डैल रियो बैकस्टेज में कई रैसलरों से पंगा मोल लिया था, जिस वजह से WWE अधिकारी अब वापिस से ये गलती नहीं करना चाहते हैं।
आपको बताते चलें कि अल्बर्टो डैल रियो को कंपनी ने 2016 में रिलीज कर दिया, जिसका कारण पेज के साथ उनके संबंध थे। उसके अलावा ट्रिपल एच से भी उनका कुछ विवाद हो गया था। फिर वे इंडिपेंडेंट सर्किट और इम्पैक्ट रैसलिंग में काम करने लगे, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने इसे भी छोड़ दिया।
खैर अब ये तो वक़्त ही बताएगा कि क्या अल्बर्टो डैल रियो फिर कभी WWE में दिखाई देंगे। डैल रियो ने दो बार WWE चैंपियनशिप, दो बार 2 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, दो बार US टाइटल भी जीता है। साथ ही साथ वे पहले सुपरस्टार रहे हैं, जिसने एक ही साल में रॉयल रंबल और मनी इन द बैंक जीत हो, उन्होंने यह कारनामा साल 2011 में किया था।
अगर देखा जाए तो डैल रियो की वापसी में ना तो फैंस ज्यादा उत्सुक है ना तो कंपनी। एक बात तो साफ है उम्र के इस पड़ाव में जब वे 41 साल के हो गए हैं तो रेसलिंग करना आसान नहीं है, हो सकता है वे हमें किसी और रोल में नजर आ सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं