WWE ने टैलेंट्स हायरिंग पॉलिसी में बड़े सुधार किए हैं। ऑल रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक WWE अब 21 साल से कम उम्र के रैसलरों को साइन नहीं करेगी। ये खबर काफी अचरज भरी है , क्योंकि कंपनी इससे पहले कम उम्र के रैसलरों को साइन कर चुकी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए एक वाक्या के बाद इस बारे में पता चल पाया। एडिलेड के रहने वाले डैमी बैनेट ने 18 महीने पहले WWE के ट्राईऑउठ कैम्प में गए। बैनेट ने फॉर्म भरकर कंपनी को दिया। कंपनी ने उनकी एप्लीकेशन को नामंजूर कर दिया। 21 साल से कम उम्र की होने की वजह से उन्हेें कैम्प से निकाल दिया। हालांकि कंपनी ने बैनेट को पूरा तरह से नहीं नकारा। कंपनी द्वारा उन्हें कहा गया कि जब वो 21 साल की हो जाएं तो कंपनी में अप्लाई कर सकती हैं। ये WWE का एक स्ट्रेटिजिक कदम हो सकता है, क्योंकि WWE ने पहले कम उम्र के रैसलरों को साइन किया है। ये इस बात का परिणाम भी हो सकता है कि WWE ने रैसलरों के स्वास्थ्य से जुड़े गाइडलाइंस काफी सख्त कर दिए हैं। शायद कंपनी अब ये चाहती है कि जिन्हें भी साइन किया जाए वो कानूनी तौर पर ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं हो।