पेज की गर्दन की सर्जरी के पैसे नहीं दे रही WWE ?

WWE के साथ पेज के संबंधों में लगातार खटास आ रही है। कुछ दिनों पहले WWE ने कंपनी की वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से पेज को 2 महीने के लिए सस्पेंड किया था। अगस्त में भी पेज को वैलनेस पॉलिसी तोड़ने का पहली बार दोषी पाते हुए 30 दिन का सस्पेंशन झेलना पड़ा। अगर पेज तीसरी बार सस्पेंड होती हैं तो उनका WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया जाएगा। पिछले 7 महीने से पेज गर्दन की चोट से जूझ रही हैं, इस कारण वो रिंग में भी नजर नहीं आई हैं। पेज की चोट को ठीक करवाने के लिए सर्जरी की जरुरत है। इसकी वजह से वो 6 से 9 महीने के लिए रैसलिंग से दूर हो जाएंगी। पेज के डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है। हालांकि WWE का मानना है कि पेज को सर्जरी की जरुरत नहीं है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक, ये हालात अब एक लीगल इशू बन गया है। पेज का करार अभी WWE के साथ है, ऐसे में इस तरह की हालात में WWE वित्तीय रूप से उनकी सहायता करने के लिए बाध्य है। अगर WWE के डॉक्टर पेज को सर्जरी कराने की मंजूरी नहीं देते हैं तो इसका खर्चा खुद पेज को उठाना पड़ा। पेज द्वारा दूसरी बार वैलनेस पॉलिसी तोड़ने की बात सामने आने के बाद पेज ने माना था कि पेन किलर्स लेने की वजह से वो ड्रग टेस्ट में फेल हुई हैं। पेज के माता-पिता ने WWE द्वारा उन्हें सस्पेंड करने की बात पर आपत्ति जताई थी। पेज के परिवार वालों का मानना है कि WWE पेज की गर्दन की चोट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है। ऐसा भी हो सकता है कि WWE ने उन्हें सर्जरी के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया हो, जिसकी वजह से उनके परिवार में आक्रोश है। रैसलरों द्वारा ड्रग टेस्ट में फेल हो जाने के बाद, WWE बहुत कम ही ड्रग के बारे में खुलासा करती है। पेज के केस में कंपनी ने बताया कि पेज पेन किलर की वजह से नहीं बल्कि किसी दूसरे प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की वजह से ड्रग टेस्ट में फेल हुई हैं। पेज ने इसको लेकर ट्वीट भी किया था कि नियम स्टेटस के हिसाब से बनाए और लागू होते हैं। पेज WWE से जाना चाहती हैं, लेकिन अभी उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं है और तब तक वो कंपनी के साथ ही रहेंगी।