इस हफ्ते NXT का एक और शानदार एपिसोड देखने को मिला। शो की शुरुआत एडम कोल से होती है जो टीवी कंट्रोल रूम में होते हैं। इस हफ्ते हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं। शो की शुरुआत सबसे पहले चैंपियनशिप मैच से होती है और अंत में पता लगता है कि NXT चैंपियन एडम कोल को कौनसा रेसलर टाइटल के लिए चैलेंज करेगा।
ये भी पढ़ें: WWE ने दो दिग्गज सुपरस्टार्स को वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण किया सस्पेंड
आइये जानते हैं इस हफ्ते NXT में क्या हुआ और उसका परिणाम क्या रहा:
#1 लियो रश बनाम एंजेल गार्जा - NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच
नतीजा: एंजल गार्जा बने नए चैंपियन, फिर किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज़
1 / 7
NEXT
Published 12 Dec 2019, 11:00 IST