WWE ने अगले हफ्ते NXT 2.0 के एपिसोड के लिए 6 बड़े मैचों का ऐलान कर दिया और खास बात यह है कि इस शो में 6 फुट 8 इंच लंबे भारतीय सुपरस्टार सांगा (Sanga) भी एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। अगर अगले हफ्ते NXT 2.0 में होने जा रहे मैचों की बात की जाए तो इस शो में NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) नॉन टाइटल मैच में ड्यूक हडसन (Duke Hudson) का सामना करते हुए दिखाई देंगे।WWE NXT@WWENXTNext week on #WWENXT!1231185Next week on #WWENXT! https://t.co/Sn9UWH6S3iइसके अलावा NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज का शो में इंडी हार्टवेल से सामना होने जा रहा है। वहीं, भारतीय सुपरस्टार सांगा को वेज ली के खिलाफ सिंगल्स मैच में कम्पीट करना है। इस शो में अल्बा फायर vs इलेक्ट्रा लोपेज के मैच के अलावा दो टैग टीम मैच भी देखने को मिलने वाले हैं। बता दें, NXT टैग टीम चैंपियंस द प्रिटी डेडली का सामना रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग & डेमन कैम्प से होना है। वहीं, इस शो में होने जा रहे आखिरी मैच में एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड की टीम का सामना चैनिंग 'स्टैक्स' लोरेंजो & ट्रॉय 'टू डिम्स' डोनोवैन की टीम से होना है।भारतीय WWE सुपरस्टार सांगा ने हाल ही में लंबे समय बाद जीत दर्ज की View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में WWE NXT Level Up के एक एपिसोड के दौरान भारतीय सुपरस्टार सांगा का डान्टे चेन के खिलाफ मैच देखने को मिला। सांगा इस मैच में डान्टे चेन को हराने में कामयाब रहे थे और बता दें, यह सांगा की WWE में 472 दिनों बाद पहली जीत है।इससे पहले सांगा को NXT में वापसी के बाद लगातार कई हार का सामना करना पड़ा था। चूंकि, अगले हफ्ते NXT में सांगा का मुकाबला वेज ली से होना है, उम्मीद है कि सांगा इस मैच में वेज ली को हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।