WWE NXT ने पिछले कुछ हफ्तों से अच्छा मोमेंटम बिल्ड किया था लेकिन इस बार बड़ा झटका लगा। इस हफ्ते NXT की व्यूअरशिप में काफी गिरावट देखने को मिली। ये खबर सुनकर जरूर ट्रिपल एच दुखी हुए होंगे। इस हफ्ते NXT को 520,000 व्यूअर्स ने देखा, जबकि पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 709,000 था। ओलंपिक गेम्स की वजह से भी व्यूअरशिप में थोड़ा गिरावट देखने को मिली। NXT on SyFy drew 520,000 and a 0.12 in the 18-49 demo. #NXT— Pro Wrestling Torch (@PWTorch) July 28, 2021WWE NXT की व्यू्अरशिप में आई भारी गिरावटवैसे इस हफ्ते NXT के शो में ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिला। हमेशा शो में काफी एक्शन नजर आता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। NXT TakeOver 36 का बिल्डअप इस समय शो में चल रहा है। NXT चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी इस हफ्ते हो गया। कैरियन क्रॉस अपनी चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। समोआ जो ने इस बार शो में काफी बवाल भी मचाया।NXT के सभी सुपरस्टार्स शो में नजर आए। कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। समोआ जो की वापसी से WWE को बहुत फायदा हुआ था लेकिन अब ये मोमेंटम खराब हो रहा है। मेन इवेंट में इस बार एडम कोल का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था। इस मैच ने जरूर फैंस को दिल जीता। ये मैच काफी जबरदस्त रहा था। WWE Raw की व्यूअरशिप में भी इस बार गिरावट देखने को मिली। NXT को भी सफलता हासिल नहीं हुई। ब्लू ब्रांड से कंपनी को अब ज्यादा उम्मीदें होंगी। अगस्त में WWE के बहुत बड़े इवेंट्स का आयोजन होगा। कंपनी को अब कुछ ना कुछ नया कदम व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए करना होगा। अगर ऐसा नहीं होगा तो फिर आगे जाकर काफी नुकसान सहना पड़ सकता है। फैंस की वापसी अब शोज में हो गई है और वो कुछ नया प्रोडक्ट देखना चाहते हैं। NXT में अभी भी कुछ पुरानी स्टोरीलाइन को दिखाया जा रहा है और इससे काफी नुकसान आगे जाकर होगा। शो में अब कुछ अलग तरह की स्टोरीलाइन को लाना पड़ेगा।