पिछला हफ्ता व्यूअरशिप के मामले में WWE के लिए अच्छा नहीं रहा। इस हफ्ते Raw की व्यूअरशिप में थोड़ा बहुत बढ़ोत्तरी देखने को मिली। WWE NXT की व्यूअरशिप भी अब सामने आ गई है। व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। इस हफ्ते NXT को 520,000 व्यूअर्स ने देखा और पिछले हफ्ते भी इतना ही आंकड़ा रहा था। ये खबर सुनकर जरूर WWE को झटका लगा होगा।
WWE NXT को व्यूअरशिप के मामले में नहीं हुआ फायदा
NXT के शो में इस बार काफी एक्शन देखने को मिला लेकिन व्यूअरशिप में थोड़ा भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई। शो की शुरूआत हिट रो और लिगाडो डेल फैंटासामा के बीच टैग टीम मैच से हुई। ये मैच बहुत ही धमाकेदार रहा था। NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने इस हफ्ते समोआ जो को काफी परेशान किया। समोआ जो के प्रति उन्होंने अपना माइंडगेेम जारी रखा। NXT Takover: 36 में कैरियन क्रॉस और समोआ जो के बीच चैंपियनशिप मुकाबला होगा। तब तक काफी बवाल दोनों के बीच देखने को मिलेगा।
समोआ जो के साथ इस बार सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौजूद नजर आए थे। कैरियन क्रॉस ने समोआ जो को रिंग में बुलाया और वो इसके बाद रिंग से भाग गए थे। समोआ जो ने क्रॉस को चेतावनी इसके बाद दी और अपने ही गार्ड को कोकिना क्लच लगा दिया था।
शो का मेन इवेंट भी इस बार शानदार हुआ था। जॉनी गर्गानो का मुकाबला डेक्स्टर लूमिस से हुआ था। इस मैच में काफी जद्दोजहद देखने को मिली और अंत में गर्गानो ने जीत हासिल कर ली। विमेंस डिवीजन में भी इस बार काफी अच्छा काम देखने को मिला। NXT विेमेंस चैंपियन ने मैच लड़ा और अपने प्रतिद्वंदियों को चित कर दिया।
WWE को अब व्यूअरशिप की चिंता ज्यादा सता रही है। Raw में बिल्कुल भी व्यूअरशिप नहीं बढ़ी और NXT का भी ये ही हाल रहा। ब्लू ब्रांड के ऊपर अब सभी की नजरें टिकी हुई है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप में भी गिरावट देखने को मिली थी। अगर इस बार भी ऐसा हुआ तो काफी बड़ा नुकसान कंपनी को होगा। WWE के लिए ये महीना अभी तक कुछ अच्छा नहीं गया है।