WWE NXT BattleGround के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, पूर्व AEW सुपरस्टार उलटफेर करके रचेंगे इतिहास? 

ईथन पेज WWE NXT चैंपियन बनकर रचेंगे इतिहास?
ईथन पेज WWE NXT चैंपियन बनकर रचेंगे इतिहास?

WWE NXT BattleGround Trick Williams vs Ethan Page: WWE NXT 9 जून (भारत में 10 जून) को BattleGround प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस बड़े इवेंट के लिए कई बेहतरीन मुकाबले बुक किए जा चुके हैं। अब WWE ने बैटलग्राउंड (BattleGround) 2024 के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। बता दें, इस इवेंट में पूर्व AEW सुपरस्टार को NXT चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।

Ad

पूर्व AEW सुपरस्टार ईथन पेज ने पिछले हफ्ते NXT में चौंकाने वाला डेब्यू करने के बाद ट्रिक विलियम्स पर जबरदस्त हमला कर दिया था। वहीं, ईथन को इस हफ्ते NXT के मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइन करना था। पेज ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर जनरल मैनेजर ऐवा रैन के सामने कई बड़ी मांग रखी थी। यही कारण है कि ऐवा यह कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहती थीं।

जल्द ही, NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स भी रिंग में आ गए और उन्होंने टेबल को रिंग के बाहर फेंक दिया। इसके साथ ही उन्होंने रैन को ईथन पेज की मांग मानने के लिए कहा ताकि वो उन्हें हराकर अपना बदला ले सके। ईथन ने कहा कि उनमें और ट्रिक में काफी समानता है। पेज ने दावा किया कि उनका विलियम्स पर हमला करने का कारण खुद के लिए मौका तैयार करना था।

Ad

इसके बाद उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया लेकिन ऐवा रैन इसे साइन करने से झिझक रही थीं क्योंकि एग्रीमेंट के हिसाब से ईथन पेज को BattleGround में ट्रिक विलियम्स के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच मिल जाता। आखिरकार ऐवा ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करके मैच ऑफिशियल कर दिया। इस दौरान विलियम्स और पेज के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला और ये दोनों एक-दूसरे से बहस करते हुए दिखाई दिए।

Ad

क्या WWE NXT BattleGround में ईथन पेज रचेंगे इतिहास?

जैसा कि हमने बताया कि ईथन पेज को BattleGround में ट्रिक विलियम्स के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। यह ईथन का WWE में पहला मैच होने वाला है इसलिए उन्हें इतनी जल्दी चैंपियन बनाना सही नहीं रहेगा। वैसे भी, ट्रिक को NXT चैंपियन बने हुए केवल 42 दिन हुए हैं।

हालांकि, WWE चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जानी जाती है। अगर ईथन पेज इस मुकाबले में ट्रिक विलियम्स को हराकर उलटफेर करते हैं तो वो NXT चैंपियन बनने के साथ ही इतिहास रच देंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications