Bron Breakker: WWE NXT का The Great American Bash शो काफी जबरदस्त रहा। इस इवेंट में NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस को खुश किया लेकिन मैच के बाद जेडी मैकडॉनग (जॉर्डन डेवलिन) ने आकर उनपर हमला किया। जॉर्डन ने NXT UK में रहते हुए बड़ा नाम कमाया था और वो नए नाम के साथ NXT में अपनी धमाकेदार एंट्री कर चुके हैं।
WWE NXT UK में ब्रॉन ब्रेकर पर हुआ बुरी तरह हमला
NXT UK में जॉर्डन ने काफी समय तक काम किया और ब्रांड के 200वें एपिसोड में उनका सामना इल्जा ड्रैगूनोव से हुआ था लेकिन उन्हें हार मिली थी। इस मैच में शर्त थी कि अगर उनकी हार हुई तो उन्हें ब्रांड छोड़ना पड़ेगा। इसी वजह से वो UK ब्रांड में नजर नहीं आ रहे थे और अब पिछले एक महीने से उनके NXT में वीडियो पैकेज देखने को मिल रहे थे।
इसी दौरान उनके नए कैरेक्टर और नाम का ऐलान देखने को मिल गया था। The Great American Bash इवेंट सफल साबित हुआ और इसके मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर का कैमरन ग्रिम्स के खिलाफ टाइटल मैच हुआ। इस मैच में ब्रेकर ने एक शानदार जीत दर्ज की और फिर सेलिब्रेट करने लगे। वो चैंपियनशिप डिफेंड करने में सफल रहे।
वो अपनी जीत के बाद बैकस्टेज जा रहे थे और स्टेज एरिया पर खड़े थे। इसी बीच जेडी मैकडॉनग ने पिछले से आकर उनपर हमला किया। उन्होंने ब्रेकर को टेबल पर पटका और टाइटल की ओर इशारा करते हुए बताया कि वो अगले चैलेंजर रहने वाले हैं।
ब्रॉन ब्रेकर को NXT में अभी काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है। उन्होंने सिएम्पा और जो गेसी के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। इसके अलावा उनकी अब ग्रिम्स के साथ दुश्मनी का भी अंत देखने को मिल गया है। देखकर लग रहा है कि जेडी अब NXT में आते ही टॉप टाइटल के लिए स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगे। जॉर्डन को अच्छी तरह पुश मिल रहा है और यह काफी बड़ी चीज़ है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।