Triple H: WWE के मौजूदा NXT चैंपियन कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) ने हाल ही में कहा कि वो यह साबित करना चाहते हैं कि ट्रिपल एच (Triple H) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने उनपर भरोसा जताकर बिल्कुल भी गलती नहीं की है। बता दें, कार्मेलो हेज ने साल 2021 में WWE जॉइन करने के बाद NXT में परफॉर्म करना शुरू किया था और इस वक्त वो इस ब्रांड के टॉप चैंपियन बन चुके हैं।कार्मेलो हेज ने हाल ही में After the Bell पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा-"मैं काफी शुक्रगुजार हूं कि मेरे ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के साथ रिश्ते अच्छे हैं। शॉन को शुरूआत से ही मुझपर भरोसा था। वो बस मुझे ट्रिपल एच की नजरों में लाना चाहते थे और ट्रिपल एच ने मुझे लेकर शॉन माइकल्स को मंजूरी दे दी। जब मैंने कुशिडा और एडम कोल के साथ काम किया तो उन दोनों ने मुझे भरोसा दिलाया। मुझे लगता है कि ब्रेकआउट टूर्नामेंट में उन्हें मेरी परफॉर्मेंस पसंद आई।" View this post on Instagram Instagram Postकार्मेलो हेज को खुद में भी काफी विश्वास था और इसके बाद ट्रिपल एच & शॉन माइकल्स ने आखिरकार हेज को पुश दिया। उन्होंने आगे कहा-"मेरा लक्ष्य यह है कि मैं साबित कर सकूं कि उन्होंने मुझपर भरोसा जताकर कोई गलती नहीं की। शॉन हमेशा मुझसे मिलकर बताते रहते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। कई बार मुझसे गलती हो जाती है। मैंने कभी WrestleMania में परफॉर्म नहीं किया। शॉन मुझे समझाते हैं, 'भले ही मैं रिटायर हो चुका हूं लेकिन अभी भी मैं वही इंसान हूं। तुम्हें मुझपर विश्वास करना होगा।'''WWE NXT चैंपियन कार्मेलो हेज को अभी तक ट्रिपल एच के साथ बातचीत करने का मौका नहीं मिला है View this post on Instagram Instagram Postकार्मेलो हेज ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि उन्हें अभी तक ट्रिपल एच के साथ बातचीत करने का मौका नहीं मिला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हेज इस वक्त NXT का हिस्सा हैं, जबकि ट्रिपल एच ने मौजूदा समय में WWE मेन रोस्टर की जिम्मेदारी संभाल रखी है। कार्मेलो हेज ने कहा-"मैं वहां जाकर उनसे (ट्रिपल एच) बातचीत करना चाहता हूं।"कार्मेलो हेज WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने के लिए काफी तैयार दिख रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि अभी उन्हें NXT में काफी समय बिताना पड़ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।