WWE के मौजूदा चैंपियन ने 59 साल के दिग्गज को वन-ऑन-मैच के लिए ललकारा, दम दिखाते हुए चैंपियनशिप दांव पर लगाने को तैयार

क्या WWE हॉल ऑफ फेमर देंगे चुनौती का जवाब?
क्या WWE हॉल ऑफ फेमर देंगे चुनौती का जवाब?

Current Champion Challenge Legend: WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) 59 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी उन्हें चुनौती मिल रही है। आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) ने उन्हें खुली चनौती दी है। वो अपने टाइटल को बुकर टी के खिलाफ दांव पर लगाना चाहते हैं।

Ad

पिछले कुछ सालों में कई दिग्गज रेसलिंग से रिटायरमेंट के बावजूद रिंग में वापस आ गए हैं। साल 2023 में हुए Royal Rumble मैच में बुकर टी ने अचानक वापसी करते हुए फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था। उन्होंने मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई थी।

The Ringer Wrestling रेसलिंग शो में ट्रिक विलियम्स ने बुकर टी को लेकर कहा,

मैं पहले ही बुकर टी से पूछ चुका हूं कि क्या हम एक बार आमने-सामने हो सकते हैं? वो अभी भी रेसलिंग कर सकते हैं। वो लगातार जिम में नज़र आते हैं। बुकर टी अभी भी भी धीमे नहीं पड़े हैं। लेकिन आप जानते हैं सभी चीजें उनके ऊपर निर्भर होती हैं। अगर वो मेरा सामना कर सकते हैं तो मैं भी तैयार हूं। मैं अपना टाइटल उनके खिलाफ दांव पर लगाना चाहता हूं। ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी। अगर वो टाइटल हासिल भी कर लेंगे तो मैं बिल्कुल भी शिकायत नहीं करूंगा।
Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी के प्रति ट्रिक विलियम्स ने जताया सम्मान

ट्रिक विलियम्स ने बुकर टी के साथ अपने ऑफ-स्क्रीन रिलेशन को लेकर भी बड़ा बयान दिया। बुकर टी हर हफ्ते NXT में कमेंट्री करते हुए नज़र आते हैं। ट्रिक ने बताया कि वो दिग्गज का कितना सम्मान करते हैं और उन्होंने उनकी कितनी मदद की। NXT चैंपियन के अनुसार,

आप टीवी पर जो देखते हैं वो हमारा सच्चा रिलेशन है। मैं शो से पहले हमेशा उनके पास जाता हूं। उनकी बातें सुनता हूं और जानकारी लेता हूं। वो मुझे स्टोरी देते हैं, नॉलेज देते हैं। इसके अलावा वो मुझे सफल होते हुए देखना चाहते हैं। लॉकर रूम में बहुत लोग ऐसे हैं लेकिन बुकर टी की बात अलग है।

खैर ट्रिक विलियम्स ने तो बुकर टी को मुकाबले के लिए ललकार दिया है। अब देखना होगा कि दिग्गज का क्या जवाब आता है। बुकर जो भी जवाब देंगे वो काफी मजेदार होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications