WWE NXT 2.0 को अब नया चैंपियन मिल गया है। टॉमैसो सिएम्पा (Tommaso Ciampa) के लिए आज का दिन अच्छा रहा। 908 दिन बाद सिएम्पा ने दूसरी बार NXT चैंपियनशिप हासिल की। आपको बता दें जुलाई 2018 में सिएम्पा पहली बार चैंपियन बने थे लेकिन मार्च 2019 में गर्दन की चोट की वजह से उन्होंने चैंपियनशिप छोड़ दी थी। वैसे इस बार सिएम्पा की जीत की उम्मीद कम लगाई जा रही थी लेकिन कंपनी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। NXT का इस हफ्ते का शो जबरदस्त रहा क्योंकि नए रूप में ये ब्रांड नजर आया।908 days until Goldie & @NXTCiampa were together.Will they be reunited TONIGHT? #WWENXT pic.twitter.com/XIYk5jM3t6— WWE NXT (@WWENXT) September 15, 2021WWE NXT 2.0 को मिला नया चैंपियनNXT में कुछ दिन से चैंपियनशिप को लेकर काफी हलचल हो गई थी। तीन दिन पहले समोआ जो ने इंजरी के कारण NXT चैंपियनशिप छोड़ दी थी। WWE ने इससे पहले फैटल 4वे मैच टॉमैसो सिएम्पा, काइल ओ'राइली, एलए नाइट और पीट डन के बीच नंबर वन कंटेंडर के लिए तय किया था। समोआ जो के चैंपियनशिप छोड़ने से मैच में बदलाव कर दिया गया। मैच फैटल 4वे ही था लेकिन सीधे इसे टाइटल के लिए कर दिया।मैच में काइल ओ'राइली नजर नहीं आए और उनकी जगह वॉन वैगनर ने हिस्सा। काफी अच्छा मैच इस बार देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने NXT चैंपियनशिप जीतने के लिए अपनी जान लगा दी थी। सबसे अच्छी बात की काफी अच्छे मूव्स का इस्तेमाल इन सुपरस्टार्स ने किया। मैच का अंत भी अच्छा रहा और बाजी सिएम्पा ने मार ली।सिएम्पा ने काफी लंबे समय बाद NXT चैंपियनशिप हासिल की है। ये उनके लिए अच्छी बात है। वैसे भी पिछले कुछ समय से फैंस की मांग थी कि सिएम्पा को चैंपियन बनाया जाए। कुछ ऐसा ही इस बार देखने को मिला था। कहा ये भी जा रहा था कि समोआ जो के अगले प्रतिद्वंदी सिएम्पा ही रहेंगे। हालांकि समोआ जो अब रिंग में कुछ समय तक नजर नहीं आएंगे।GOLDIE IS COMING HOME. #WWENXT #NXTChampionship #AndNew @NXTCiampa pic.twitter.com/p4IZHQAqpE— WWE NXT (@WWENXT) September 15, 2021सिएम्पा का चैंपियनशिप रन काफी अच्छा चलेगा और कंपनी द्वारा उन्हें पुश भी दिया जाएगा। NXT के अगले एपिसोड में अब इस बात का पता चलेगा कि सिएम्पा का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। खैर NXT 2.0 को अब नया चैंपियन सिएम्पा के रूप में मिल गया है।