WWE NXT Deadline Results (7 December 2024): WWE NXT डेडलाइन (Deadline 2024) काफी धमाकेदार रहा और यह कई तगड़े मैचों से भरा हुआ था। इस साल के मेंस और विमेंस आयरन सर्वाइवर मैच एकदम धमाकेदार थे। ओबा फेमी ने चौंकाने वाली वापसी की। इसके अलावा ट्रिक विलियम्स ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रखा और NXT Underground मैच ने भी प्रभावित किया। इस आर्टिकल में हम WWE NXT Deadline 2024 में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।WWE NXT Deadline 2024 रिजल्ट्स- WWE NXT जनरल मैनेजर ने ऐलान किया कि एडी थॉर्प चोटिल हैं। उनकी जगह मेंस आयरन सर्वाइवर चैलेंज मैच में कोई और लेगा। ईथन पेज, वेस ली, जे'वॉन एवंस और नाथन फ्रेज़र मैच में नज़र आए और अंत में ओबा फेमी ने वापसी करते हुए मुकाबले में एंट्री की। बता दें कि इस आयरन सर्वाइवर चैलेंज मैच में 141 किलो के जायंट ओबा ने आकर चीजें पूरी तरह से बदल दी। उन्होंने तीन पिनफॉल हासिल किए, वही ईथन पेज और जे'वॉन एवंस ने 2-2 एवं नाथन फ्रेज़र और वेस ली ने 1-1 फॉल दर्ज किया। ओबा ने तीन पिनफॉल हासिल किए और इसी कारण वो विजेता रहे। फेमी को अब NXT टाइटल के लिए New Year's Evil इवेंट में मैच मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Post- लोला वाइस और जैडा पार्कर के बीच WWE NXT अंडरग्राउंड मैच देखने को मिला। दोनों के बीच एंट्रेंस होते ही मुकाबले की शुरुआत हो गई। उन्होंने एक-दूसरे की हालत खराब की। बीच में गलती से लोला वाइस ने एक फैन पर किक लगा दी। 11 मिनट तक चले इस मैच के अंत में लोला ने जैडा को एनाकोंडा लॉक में फंसाया और इसपर उन्होंने हार मान ली। वाइस को बड़ी जीत मिली। View this post on Instagram Instagram Post- नाथन फ्रेज़र एक मैच में कमाल कर चुके थे। उन्होंने फिर एक्सिऑम के साथ मिलकर अपनी WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। उनका सामना माइल्स बोर्न और टेवियन हाइट्स से हुआ। OTM ने दखल देने की कोशिश की लेकिन रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेजा। मुकाबला जारी रहा और अंत में एक्सिऑम ने माइल्स बोर्न को रोलअप से पिन करके अपनी टीम को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज जे'वॉन एवंस और वेस ली के बीच बहस हुई। यह एक ब्रॉल में बदल गया और सिक्योरिटी ने उन्हें रोका। दोनों के बीच बाद में NXT के अगले एपिसोड के लिए मैच ऑफिशियल कर दिया गया। - ट्रिक विलियम्स और रिज हॉलैंड के बीच WWE NXT चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच शुरुआत में काफी धीमा रहा लेकिन फिर उन्होंने मुकाबले को तेजी से आगे बढ़ाया। रिंगसाइड पर भी बवाल मचा। अंत में रिंग में विलियम्स ने रिज पर ट्रिकशॉट मूव लगाया और पिन करके जीत प्राप्त की। इसी के साथ वो चैंपियन बने रहे। View this post on Instagram Instagram Post- ईथन पेज अपनी हार से बेहद निराश नज़र आए और उन्होंने सबकुछ छोड़ने के बारे में बात कही। क्या उनका मेन रोस्टर डेब्यू जल्द होने वाला है?- टिफनी स्ट्रैटन ने बैकस्टेज आकर बताया कि उनके पास Money in the Bank ब्रीफकेस है और वो इसे कैश-इन कर सकती हैं। - जूलिया, स्टैफनी वकेर, ज़ारिया, व्रेन सिंक्लेयर और सोल रुका के बीच विमेंस आयरन सर्वाइवर चैलेंज मैच देखने को मिला। जूलिया और व्रेन ने मैच की शुरुआत की। बाद में अन्य स्टार्स ने एक-एक करके एंट्री की। इस मुकाबले में तहलका मचा और सभी ने अंतिम कुछ मिनट तक एक-एक फॉल हासिल कर लिया था। आखिरी समय पर जूलिया ने ज़ारिया को पिन करके दूसरा फॉल प्राप्त कर लिया और अन्य स्टार्स पर बढ़त बना ली। समय खत्म हो गया और जूलिया 2 पिनफॉल हासिल करने के कारण मैच की विजेता घोषित की गईं। अब उन्हें New Year's Evil में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE NXT Deadline 2024 का अंत देखने को मिल गया।