WWE के 2 स्टार्स को 'घर वापसी' कर इतिहास रचने का मिला मौका, The Rock की बेटी का बड़ा ऐलान

WWE
WWE NXT में होगा तगड़ा मुकाबला (Photo: WWE.com)

Ava Makes Unfortunate Announcement: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की बेटी एवा ने रॉ (Raw) के दौरान NXT को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि The Rascalz NXT टैग टीम टाइटल के लिए कम्पीट करने में असमर्थ है। उनकी जगह अब मेन रोस्टर के दो सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। एवा ने सोशल मीडिया के जरिए ये बात फैंस को बताई।

ज़ैकरी वेंट्ज़ और ट्रे मिगुएल को NXT में गोल्ड के लिए नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम का सामना करना था लेकिन ये मुकाबला अब नहीं होगा। एवा ने X पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण The Rascalz NXT टैग टीम टाइटल के लिए चुनौती नहीं दे पाएंगे। बड़ी बात ये है कि टाइटल मैच रद्द नहीं होगा। Fraxiom अब अपनी चैंपियनशिप को मेन रोस्टर की तगड़ी टीम द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

एवा ने X के जरिए बताया,

मेरे पास एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर है। कुछ परिस्थितियों के कारण The Rascalz कम्पीट करने में असमर्थ हैं। हालांकि, नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम अभी भी अपने टाइटल का बचाव करेंगे। जो टीम इन दोनों को चुनौती पेश करेगी वो द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स होगी। ये मुकाबला NXT की शुरूआत में होगा।

मेन रोस्टर में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं। बड़े मौके मिले लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर भी इस टैग टीम ने काम किया लेकिन पीछे ही रह गए। कंपनी ने भी इनकी बुकिंंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। SmackDown में ये टीम परफॉर्म करती है लेकिन लाइमलाइट से बहुत दूर है। WWE टीवी पर भी लगातार ना आने की वजह से काफी दिक्कत इन्हें हुई है।

क्या WWE NXT में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स बन पाएंगे चैंपियन?

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को अब एक मोमेंटम चाहिए वो NXT में चैंपियनशिप मैच लड़कर मिल सकता है। NXT में इस टीम के दोनों सदस्यों ने काफी समय बिताया है। आपको बता दें स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का साल 2019 से NXT में कोई मैच नहीं हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि रिटर्न मैच में क्या एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड चैंपियन बन पाएंगे या नहीं। फिलहाल उनकी घर वापसी होने वाली है क्योंकि NXT में उन्होंने बहुत सफलता हासिल की थी। दोनों के पास टाइटल जीतकर इतिहास रचने का मौका इस बार होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now