WWE NXT में मौजूद सभी Superstars की लिस्ट: Bron Breakker और Mandy Rose समेत कई दिग्गज शामिल

WWE NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर अभी ब्रांड के टॉप स्टार हैं
WWE NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर अभी ब्रांड के टॉप स्टार हैं

WWE NXT ब्रांड की शुरुआत 2010 में हुई थी। पहले यह एक सीजनल शो था लेकिन बाद में WWE ने बड़े बदलाव किए। WWE ने अपने डेवलपमेंटल ब्रांड फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग (FCW) को बंद करके NXT को अपना नया डेवलपमेंटल ब्रांड बनाया। 2012 में इसकी शुरुआत देखने को मिली थी।

Ad

इसके बाद NXT धीरे-धीरे काफी ज्यादा फेमस होता गया। फैंस को शो की रेसलिंग और क्वालिटी अच्छी लगने लगी। WWE नेटवर्क पर यह शोज़ आता था। इस शो के प्रशंसक ज्यादा हो गए और बाद में शो को टेलीविजन डील भी मिली। NXT से सुपरस्टार मेन रोस्टर पर जाते रहते हैं। अब इस ब्रांड के रोस्टर में काफी बदलाव आ गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम NXT में मौजूद सभी सुपरस्टार्स के नामों और पूरे रोस्टर के बारे में बात करने वाले हैं।

WWE NXT में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

NXT के मौजूदा चैंपियंस

WWE NXT चैंपियन: ब्रॉन ब्रेकर

WWE NXT विमेंस चैंपियन: मैंडी रोज

WWE नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन: कार्मेलो हेय्स

WWE NXT टैग टीम चैंपियंस: क्रीड ब्रदर्स

WWE NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस: टॉक्सिक अट्रेक्शन


WWE NXT में मौजूद सभी मेंस सुपरस्टार्स

आंद्रे चेस, बोआ, बोधी हेवर्ड, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रुक जेनसन, ब्रूटस कीड, कैमरन ग्रिम्स, कार्मेलो हेय्स, क्रूज डेल टोरो, डांटे चेन, ड्यूक हुडसन, एडरिस एनोफ, एल्टन प्रिंस, फेबियन एचनर, ग्रेसन वॉलर, गुरु राज, इकेमेन जीरो, जेम्स ड्रेक, जोएक्विन वाइल्ड, जो गेसी, जोश ब्रिग्स, जूलियस क्रीड, किट विल्सन, मलिक ब्लेड, मिस्टर स्टोन, नाथन फ्रेजर, ओडिसी जोन्स, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, रू फेंग, सांगा, सैंटोस इस्कोबार, सोलो सिकोआ, टोनी डी'एंजेलो, ट्रिक विलियम्स, वॉन वैग्नर, वेस ली, जैक गिब्सन, ज़ायोन क्वीन


WWE NXT में मौजूद सभी विमेंस सुपरस्टार्स

एल्बा फायर, अमारी मिलर, कोरा जेड, इलेक्ट्रा लोपेज, जिजी डोलिन, इंडी हार्टवेल, आईओ शिराई, आईवी नाईल, जेसी जेन, कटाना चांस, केडन कार्टर, लैश लैजेंड, मैंडी रोज, निकिता लायंस, सैरी, टिफनी स्ट्रैटन, वैलेंटिना फिरोज, वेंडी चू, युलिसा लियोन, जोई स्टार्क


WWE NXT में मौजूद सभी टैग टीम जोड़ियां

लिगाडो डेल फैंटासमा, यंग ग्रिजल्ड वेटरेंस, द डायमंड माइन, टॉक्सिक अट्रेक्शन, प्रीटी डेडली, क्रीड ब्रदर्स,

(मेंस सुपरस्टार्स की लिस्ट में इन टीमों में मौजूद रेसलर्स के नाम शामिल हैं।)


WWE NXT में कमेंट्री टीम

विंस जोसफ, वेड बैरेट


NXT रोस्टर में काफी बदलाव आया है। कई सारे सुपरस्टार्स मेन रोस्टर पर चले गए हैं जबकि कुछ रेसलर्स को रिलीज कर दिया गया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications