WWE NXT Gold Rush रिजल्ट्स: टाइटल मैच का हुआ विवादित अंत, पूर्व चैंपियन को पुराने कैरेक्टर में लौटने के बाद भी मिली बड़ी हार 

WWE NXT Gold Rush में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE NXT Gold Rush में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT Gold Rush: WWE NXT Gold Rush का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस शो के दौरान टाइटल मैच का विवादित अंत देखने को मिला। इसके अलावा बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने अपने लोन वूल्फ कैरेक्टर की वापसी कराई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT Gold Rush के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

टिफनी स्ट्रैटन vs थिया हेल (WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)

- टिफनी स्ट्रैटन ने थिया हेल के खिलाफ मैच में अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की। चार्ली डेम्पसी और ड्रू गुलक भी इस मुकाबले के दौरान रिंगसाइड पर दिखाई दिए थे। जब थिया हेल ने मैच में टिफनी स्ट्रैटन को सबमिशन में जकड़ रखा था तो डेम्पसी ने रोप्स को अपनी तरफ खींच लिया ताकि टिफनी रोप्स पकड़कर खुद को सबमिशन से आजाद नहीं करा पाए। रेफरी ने यह चीज़ देख ली और वो उनसे बहस करने लगे। इस बीच टिफनी ने टैप आउट कर दिया लेकिन रेफरी यह चीज़ देख नहीं पाए। अंत में, टिफनी स्ट्रैटन ने थिया हेल का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया। देखा जाए तो इस मैच का विवादित तरीके से अंत हुआ।

नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन ने थिया हेल को हराया।

- मैच के बाद ड्यूक हडसन ने चार्ली डेम्पसी और ड्रू गुलक का सामना किया लेकिन उनपर हमला हो गया। जल्द ही, आंद्रे चेस ने वापसी करते हुए हडसन को चार्ली डेम्पसी और ड्रू गुलक पर दबदबा बनाने में मदद की।

गैलस vs एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड को गैलस के खिलाफ NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। लोस लोथारियस भी इस मुकाबले पर अपनी नज़रें बनाए हुए थे। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। अंत में, स्टैक्स ने आकर गैलस के बजाए एडरिस एनोफ पर हमला करते हुए चौंका दिया। इसका फायदा उठाकर गैलस ने एडरिस एनोफ को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: गैलस ने एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड को हराया।

- द स्किजम का सैगमेंट देखने को मिला। जैगर रीड और रिप फोलर इस सैगमेंट के दौरान जो गेसी से बहस करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, डायमंड माइन ने आकर उन्हें सैगमेंट जल्दी खत्म करने को कहा। इसके बाद जो गेसी ने क्रीड ब्रदर्स के साथ रीमैच का प्रपोजल दिया और कहा कि हारने वाले को NXT छोड़ना होगा। स्किजम के बाकी मेंबर्स और आईवी नाइल भी यह सुनकर चौंक गए थे लेकिन क्रीड ब्रदर्स मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए।

- जब ट्रिक विलियम्स और कार्मेलो हेज़ बैकस्टेज मौजूद थे तो रिया रिप्ली ने आकर उन्हें जजमेंट डे से दूर रहने के लिए कहा।

नाथन फ्रेजर vs ड्रैगन ली (हेरिटेज कप चैंपियनशिप मैच)

- राउंड 1 में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, एक्सिऑम और स्क्रिप्ट्स वहां आ गए। नाथन फ्रेजर ने राउंड 2 में रोलअप के जरिए ड्रैगन ली को पिन कर दिया। इसके बाद ड्रैगन ली ने राउंड 4 में नाथन को पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए स्कोर को टाई कर दिया। वहीं, राउंड 5 में नाथन फ्रेजर ने ड्रैगन ली को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: नाथन फ्रेजर ने ड्रैगन ली को हराया।

- Raw Underground का रिकैप दिखाया गया और गेबल स्टीवसन इस स्टाइल के मैच में लड़ने के लिए एडी थॉर्प को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दिए।

- मुस्तफा अली ने रेफरी का रोल ठीक तरह से नहीं निभा पाने के लिए वेस ली से माफी मांगी। जल्द ही, टाइलर बेट ने आकर कहा कि वो रीमैच डिजर्व करते हैं। हालांकि, अली ने कहा कि टाइटल मैच पाने की अब उनकी बारी है। इसके बाद टाइलर बेट ने कहा कि वो इस मैच में गेस्ट रेफरी होंगे।

- वॉन वैगनर अभी भी बचपन की बुरे यादों को भूल नहीं पाए हैं और उन्होंने बैकस्टेज मिस्टर स्टोन से बात करने से मना कर दिया।

जिजी डोलिन vs कियाना जेम्स

- जिजी डोलिन ने शुरूआत से ही कियाना जेम्स के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। कियाना जेम्स ने जिजी डोलिन को फाइट जरूर दी लेकिन वो जिजी को हराने में कामयाब नहीं हो पा रही थी। इसके बाद कियाना जेम्स ने अपने बैग से जिजी डोलिन पर हमला करना चाहा लेकिन जिजी खुद को बचाने में कामयाब रही। इसके बाद जिजी डोलिन ने कियाना जेम्स को क्रूसीफिक्स बॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जिजी डोलिन ने कियाना जेम्स को हराया।

- मैच के बाद कियाना जेम्स ने धोखे से जिजी डोलिन पर बैग से अटैक कर दिया। इसके बाद कियाना जेम्स ने बैग में मौजूद ऑरेंज और ब्लू कैन्स जिजी डोलिन पर डाल दिए।

- जो कॉफी जेल में टोनी डी'एंजेलो से मिलने पहुंचे और दावा किया कि स्टैक्स बिक चुके हैं। इसके बाद जो कॉफी ने एक रिकॉर्डिंग प्ले की और बताया कि क्यों उन्होंने टाइटल मैच में गैलस की मदद की थी।

- ब्लेयर डेवनपोर्ट ने बैकस्टेज रॉक्सेन पेरेज़ पर हमला कर दिया।

- जेसी जेन NXT में लाइरा वल्कीरिया के बारे में भला-बुरा कहती हुए दिखाई दी और जल्द ही, लाइरा वल्कीरिया ने जेसी जेन पर हमला कर दिया। इसके बाद रिया रिप्ली वहां आईं और वो जेसी जेन को देखकर हंसने लगी। इसके साथ ही उन्होंने लाइरा वल्कीरिया की तारीफ की।

Gold Rush के मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन vs कार्मेलो हेज़ (NXT चैंपियनशिप मैच)

- बैरन कॉर्बिन अपने लोन वूल्फ कैरेक्टर में वापसी करते हुए दिखाई दिए। इस मैच में बैरन कॉर्बिन ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी और उन्होंने कार्मेलो हेज़ के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके उनकी हालत खराब कर दी थी। हालांकि, अंत में कार्मेलो हेज़ ने बैरन कॉर्बिन को एप्रन पर कुछ स्ट्राइक्स देने के बाद टॉप रोप से उन्हें अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: कार्मेलो हेज़ ने बैरन कॉर्बिन को हराया।

- ब्रॉन ब्रेकर बैकस्टेज शॉन माइकल्स के ऑफिस से चिल्लाते हुए निकले और उन्होंने अगले हफ्ते कुछ बड़ा करने के संकेत दिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now