WWE ने बड़े इवेंट के लिए टाइटल मैच का किया ऐलान, फेमस Superstar साढ़े 5 साल बाद चैंपियन बनकर रचेगा इतिहास? 

बैरन कॉर्बिन कई सालों से चैंपियन नहीं बने हैं
बैरन कॉर्बिन कई सालों से चैंपियन नहीं बने हैं

WWE: WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) को जल्द ही चैंपियन बनने का बहुत बड़ा मौका मिलने जा रहा है। बता दें, बैरन कॉर्बिन 27 जून को NXT GoldRush इवेंट में मौजूदा चैंपियन कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। बैरन कॉर्बिन का इस हफ्ते NXT के मेन इवेंट में नंबर वन कंटेंडर्स मैच में इल्ज़ा ड्रैगूनोव से सामना हुआ था।

इस मैच में बैरन कॉर्बिन को इल्ज़ा ड्रैगूनोव से काफी टक्कर मिली थी। बता दें, बैरन कॉर्बिन मैच में ब्रॉन ब्रेकर के दखल का फायदा उठाकर इल्ज़ा ड्रैगूनोव को हराने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही बैरन कॉर्बिन ने काफी लंबे समय बाद किसी टाइटल मैच में जगह बना ली है। अगर बैरन कॉर्बिन दो हफ्ते बाद NXT GoldRush में कार्मेलो हेज़ को हराकर नए NXT चैंपियन बनते हैं तो चैंपियन बनने के साथ ही वो इतिहास रच देंगे।

ऐसा इसलिए है क्योंकि बैरन कॉर्बिन WWE में करीब साढ़े 5 साल से कोई भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं और यह काफी हैरानी की बात है। देखा जाए तो बैरन कॉर्बिन के चैंपियन बनने के साथ ही WWE में उनके बुरे वक्त का भी अंत हो जाएगा।

WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन ने आखिरी टाइटल कब जीता था?

youtube-cover

बैरन कॉर्बिन ने WWE में अपना आखिरी टाइटल साल 2017 में जीता था। बता दें, बैरन कॉर्बिन ने 8 अक्टूबर 2017 को WWE Hell in a Cell इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में एजे स्टाइल्स और टाय डिलींजर को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, बैरन कॉर्बिन लंबे समय तक चैंपियन बने नहीं रह पाए थे।

69 दिनों बाद ही WWE Clash of Champions 2017 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में डॉल्फ जिगलर ने बैरन कॉर्बिन और बॉबी रूड को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीत ली थी। बता दें, बैरन कॉर्बिन अपने WWE करियर के दौरान केवल यूएस चैंपियनशिप ही जीत पाए हैं। यही कारण है कि वो दो हफ्तों बाद होने जा रहे मैच में NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ को हराकर हर हाल में अपने WWE करियर का दूसरा टाइटल जीतना चाहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment